पटना: मसौढ़ी अनुमंडल के पिपरा थाना क्षेत्र की बेहरावां पंचायत के पुरैनिया गांव में ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े की शादी करा कर गांव में वैलेंटाइन डे (Valentine Day celebrated in Masaurhi) मनाया. मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण के साथ हल्दी लगाकर लड़के को दूल्हा बनाया गया. लड़की की मांग में सिंदूर भरा गया. वैलेंटाइन डे के मौके पर पूरे गांव में यह गजब का नजारा देखने को मिला. इसका साक्षी सैकड़ों ग्रामीण बने.
इसे भी पढ़ेंः मनेर थाना में प्रेमी जोड़े की करायी गयी शादी, दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
"इस लड़की के पति का 2 साल पहले देहांत हो गया था. देवर शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था. उसके बाद शादी करने से इनकार करने लगा. लड़की आत्महत्या करने वाली थी तो गांव के लोगों ने पकड़ कर शादी करा दी"-विजय कुमार, सरपंच
क्या है मामलाः दरअसल, लड़की की करीब तीन साल पहले शादी हुई थी. कुछ महीने पहले उसके पति की मौत हो गयी. उसके बाद उसका देवर उसके करीब आ गया. उसको शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने लगा. यह सिलसिला करीब दो साल से चल रहा था. इस बीच लड़की उसे शादी करने की बात कहती, लेकिन वह टालमटोल करने लगा. दबाव पड़ने पर वह होली के बाद शादी करने की बात कह रहा था. लेकिन, इस बीच वह कमाने के लिए कहीं दूर भागने की फिराक में था.
इसे भी पढ़ेंःबेगूसराय में पकड़ुवा विवाह, मवेशी का इलाज करने गए चिकित्सक की लोगों ने जबरन करायी शादी
ग्रामीणों की पहलः लड़की को जब उसके नीयत की जानकारी हुई तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही. इसकी वह तैयारी भी कर रही थी. ग्रामीणों को इस बात का पता चला. सभी एकजुट होकर दोनों को पकड़कर पूरी विधि विधान के साथ मंदिर में शादी करा दी. पंचायत के सरपंच विजय कुमार ने बताया कि इस लड़की के पति का 2 साल पहले देहांत हो गया था. देवर शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था. उसके बाद शादी करने से इनकार करने लगा. गांव के लोगों ने पकड़ कर शादी करा दी.