पटना: जिले के दानापुर पूर्व मंडल नगर अध्यक्ष श्री सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में दाउदपुर में वैश्य समाज की ओर से जागरूकता अभियान रथ निकाला गया. यह रथ दानापुर विधानसभा क्षेत्र में वैश्य समाज एकता को जागृत करेगा. वहीं भाजपा विधायक आशा सिन्हा के खिलाफ वैश्य समाज के लोगों ने विरोध जताया. उन्होंने भाजपा के वरीय नेताओं से वैश्य समाज के ही स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता को दानापुर विधानसभा से टिकट दिया जाए.
पटना: बीजेपी विधायक आशा सिन्हा के विरोध में उतरा वैश्य समाज
दानापुर पूर्व मंडल नगर अध्यक्ष श्री सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में दाउदपुर में वैश्य समाज की ओर से जागरूकता अभियान रथ निकाला गया. यह रथ दानापुर विधानसभा क्षेत्र में वैश्य समाज एकता को जागृत करेगा.
विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि दानापुर विधायक ने विकास का कोई काम नहीं किया है. वैश्य समाज इसका पुरजोर विरोध करता है. उनका कहना है कि दानापुर से वैश्य समाज को विधान सभा के लिए टिकट दे. ताकि दानापुर में भाजपा को बड़ी जीत हासिल हो सके. नहीं तो वैश्य समाज दानापुर से स्वतंत्र उम्मीदवार घोषित कर अपनी जीत को सुनिश्चित कराएगा. इस मौके पर वैश्य समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ साथ समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सड़क पर उतर कर जताया विरोध
वहीं इस मौके पर वैश्य समाज के अविनाश कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, रितेश कुमार, राज कुमार रश्मि, राजकुमार राजू, अजीत कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. सभी लोगों ने एक साथ उम्मीदवार बदलने की मांग करते हुये सड़क पर उतरकर विरोध जताया.