नई दिल्ली/पटना:बिहार के वैशाली (Vaishali) से एलजेपी सांसद वीणा देवी (Veena Devi) ने दावा किया है कि पार्टी एकजुट है. लोजपा (LJP) में कोई टूट नहीं हुई है. हम सभी पांचों सांसद एक साथ हैं. एलजेपी में सिर्फ नेतृत्व परिवर्तन हुआ है. चिराग पासवान (Chirag Paswan) की जगह अब हमारे नेता अब पशुपति कुमार पारस (Pashupati kumar Paras) हैं. वे ही संसदीय दल के नेता हैं. हम लोग उनको ही राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाएंगे.
ये भी पढ़ें- LJP में 'टूट' को लेकर RCP का चिराग पर तंज, कहा- 'जैसा बोएगा, वैसा काटेगा'
एनडीए में ही रहेंगे हम
वीणा देवी ने कहा कि हम लोग एनडीए (NDA) में थे, एनडीए में हैं और आगे भी एनडीए में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार से हम लोगों को गठबंधन रखना है. उन्होंने कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) से भी हम पांच सांसद मिले हैं और उन्हें सूचित कर दिया है कि पशुपति कुमार पारस हमारे संसदीय दल के नेता हैं. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान के सिद्धांतों पर यह पार्टी चलती रहेगी. चिराग से हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन पारस जी को ही हम लोग नेता मानेंगे.
"हम लोगों को चिराग जी से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन पारस जी हमारे नेता होंगे. जहां तक बात टूट की है तो स्पष्ट कर दूं कि लोजपा बिखरी नहीं है, सब साथ हैं. ऐसे में जेडीयू के किसी भी नेता द्वारा लोजपा में टूट को अंजाम देने की बात का कोई मतलब नहीं है"- वीणा देवी, सांसद, एलजेपी
एलजेपी में बिखराव
बता दें कि एलजेपी में बड़ी टूटहुई है. 6 में से 5 लोकसभा सांसद बागी हो गए हैं. चिराग पासवान अकेले रह गए हैं. उनके चाचा और हाजीपुर से सांसद पशुपति पारस, उनके चचेरे भाई और समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज पासवान, वैशाली से सांसद वीणा देवी, खगड़िया से सांसद महबूब अली कैसर और नवादा से सांसद चंदन सिंह बागी हो गए हैं.
ये लोग चिराग पासवान के कामकाज से खुश नहीं थे. पारस भी पार्टी में लगातार अपनी अनदेखी से नाराज चल रहे थे. रविवार रात को पांचों सांसद एकजुट हुए और चिराग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. चिराग पासवान की जगह पशुपति पारस को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. अब उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की तैयारी चल रही है. बागी सांसद यही दावा करेंगे कि असली लोजपा वही लोग हैं