बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हैदराबाद से पटना पहुंची कोवैक्सीन की ढाई लाख डोज़, टीकाकरण अभियान में आएगी तेजी

पटना में लोगों के लिए राहत की खबर है. हैदराबाद से आज कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशील्ड (Covishield) की खेप पटना पहुंची. जिसमें 21 बॉक्स में 2 लाख 50 हजार डोज़ कोवैक्सीन की है. वहीं रविवार को कोविशील्ड के 2 लाख 14 हजार इंजेक्शन पुणे से पटना पहुंचा.

पटना
पटना

By

Published : May 31, 2021, 2:58 PM IST

पटना: पटना सहित राज्य में कई जगहों पर वैक्सीनकी कमी के कारण वैक्सीनेसन(Vaccination Programme) धीमा पड़ गया था. इस बीच राहत की खबर यह है कि हैदराबाद से कोवैक्सीन (covaxin) और पुणे से कोविशील्ड (Covishield) की खेप पटना पहुंच चुकी है. इस खेप में कुल 4 लाख 64 हजार डोज़ हैं. इंडिगो के विमान से आज 21 बॉक्स में कोवैक्सीन की 2 लाख 50 हजार डोज़ पटना पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें :18 साल से अधिक आयु के सभी सरकारी कर्मी जल्द कराएं टीकाकरण : जितेंद्र सिंह

रविवार को पहुंची कोविशील्ड की खेप
बता दें कि कल पुणे से भी कोविशील्ड वैक्सीन की एक खेप पहुंची थी. जिसमे 2 लाख 14 हजार डोजेज थे. राज्य भर में 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण कई केंद्र पर टीकाकरण अभियान बंद हुआ. हालाकि, वैक्सीन की खेप पहुंचने के बाद अब फिर से वैक्सीनेसन का काम शुरू हो जाएगा.

पटना पहुंची वैक्सीन की खेप

दूसरी डोज लेने वालों के राहत की खबर
बहुत से लोगों को वैक्ससीन की दूसरी डोज़ लेनी है और वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. वैक्सीन का डोज़ पटना पहुंचने से उससे वैसे लोगों को राहत की खबर है जिन्हें दूसरे डोज़ का इंतज़ार करना पड़ रहा था. रविवार और सोमवार को मिलाकर फिलहाल 4 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ पटना पहुंच चुकी है. उम्मीद है कि जल्द ही कई जगहों पर टीकाकरण का कार्य फिर से सुचारू रूप से हो सकेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details