बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को हराना है! सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेल कर्मियों का टीकाकरण - पटना रेल कर्मी वैक्सीन

पटना जंक्शन स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेल कर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी टीका लगाया जा रहा है. गुरुवार को 70 लोगों को टीका दिया गया.

patna vaccination
patna vaccination

By

Published : May 13, 2021, 4:11 PM IST

पटना:कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीनलगाने को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है. सरकार प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द सभी लोगों को वैक्सीन लग जाए. जिससे कोरोना महामारी पर विजय पाया जा सके. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा लगातार रेल कर्मियों से आग्रह किया जा रहा है कि जिन रेलकर्मी ने अभी तक टीका नहीं लिया है, वह जल्द से जल्द रेलवे अस्पतालों में जाकर टीका ले लें. टीका पर्याप्त मात्रा में है. टीका की कोई कमी नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः डैमेज कंट्रोल में लगे तेज प्रताप, शहाबुद्दीन के घर पहुंचकर ओसामा की लालू से करायी बात

रेल कर्मचारी को दिया गया टीका
पटना जंक्शन स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक रेल कर्मचारी और उनके परिजन को कोविड टीका लगाया जा रहा है. हालांकि बहुत से रेल कर्मचारी अभी कोरोना की चपेट में हैं. दानापुर डिवीजन के 5500 रेल कर्मचारियों को टीका लगाया गया है. जिसमें रेल कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हैं.

वैक्सीन लेने की अपील
बता दें कि आज 70 लोगों ने टीका लिया है. प्रतिदिन 100 से 200 लोगों को टीका लगता है. जिसमें रेल कर्मचारी के साथ परिजन भी थे. पूर्व मध्य रेल के कर्मचारी भी संक्रमण से ग्रसित हैं. अभी तक पूर्व मध्य रेल के 2300 कर्मचारी और अधिकारी संक्रमित हैं. इसलिए लगातार पूर्व मध्य रेल के जीएम द्वारा रेल कर्मियों से आग्रह किया जा रहा है कि सभी लोग वैक्सीन लें. क्योंकि कोरोना महामारी से लड़ाई में वैक्सीन ही कारगर साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details