पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश वासियों को कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके लिए बनाए गए रोडमैप के तहत चार से पांच महीने के भीतर सभी को कोरोना का टीका लग जाएगा.
एनएमसीएच में सीएम नीतीश कुमार दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एनएमसीएच पहुंचे थे और यहां उन्होंने वैक्सीन कोल्ड चेन यानी कोरोना वैक्सीन रखे जाने की क्षमता का निरीक्षण किया.
"वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी हो रही है. समाचार प्रकाशित हो चुका है कि अपने देश में तैयार कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाएगा. वैक्सीन रखने और लोगों को टीका देने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. हमलोग आज तैयारी का जायजा लेने आए हैं ताकि वैक्सीनेशन में किसी तरह का व्यवधान न आए."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
एनएमसीएच में बहुत बड़ा वैक्सीन सेंटर गाइडलाइन के अनुसार तैयारी पूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जगह वैक्सीन को कैसे दिया जाएगा इसके पहले स्टेज की तैयारी हो चुकी है और दूसरे स्टेज की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट के गाइडलाइन के अनुसार एनएमसीएच में तैयारी पूरी हो चुकी है. नीतीश कुमार ने कहा कि वैक्सीन को पहले 10 जगहों पर भेजा जाएगा. इसके बार सभी जिलों में इसे भेजा जाएगा.
एमएमसीएच के डॉक्टर्स से की बातचीत सीएम ने दिए जरूरी निर्देश
नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि वैक्सीन के इसी महीने से शुरू होने की संभावना है. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को वैक्सीन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए.
एनएमसीएच से वैक्सीन की सप्लाई एनएमसीएच से वैक्सीन की सप्लाई
एनएमसीएच में बहुत बड़ा वैक्सीन सेंटर बनाया गया है. यहां से प्रदेशभर में कोविड वैक्सीन की सप्लाई होगी. एनएमसीएच में वैक्सीन को लेकर कई तरह से अलग-अलग चैम्बर बनाए गए हैं. इसमें कोरोना वैक्सीन की कोल्ड चेन मेंटेन करने को लेकर आधुनिक मशीनों का उपयोग किया गया है जिससे ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सकेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण एनएमसीएच में क्या है व्यवस्था ?
एनएमसीएच में कोरोना वैक्सीन के भंडारण के लिए पांच वाक इन कूलर और तीन वाक इन फ्रीजर है. भंडार के लिए औसतन 5 लाख वायल उपलब्ध रहता है. कोविड वैक्सीन भंडारण के लिए एक वाक इन कूलर चिन्हित किया गया जिसकी क्षमता 3 लाख वायल होगी. राज्य के दस क्षेत्रीय टीका भंडार को आपूर्ति एनएमसीएच से ही होती है. अब तक राज्य के 21 जिलों को टीकीकरण के लिए सिरिंज भी उपलब्ध कराई जा चुकी है.
सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण राज्य टीका भंडार में वाक इन कूलर की औसतन भंडारण क्षमता 15 लाख वायल और वाक इन फ्रीजर की औसत क्षमता 5 लाख वायल है. राज्य टीका भंडार में औसतन 5 लाख वायल हमेशा उपलब्ध रहते हैं. राज्य स्तरीय टीका भंडार में रेफ्रिजरेटेड वैन से राज्य के दस क्षेत्रीय टीका भंडार को टीकों की आपूर्ति की जाती है.
वैक्सीन के भंडारण की व्यवस्था का किया निरीक्षण