पटना: राजधानी में रविवार के दिन कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य बंद है. वैक्सीनेशन सेंटरों पर सैनिटाइजेशन के कार्य के चलते वैक्सीनेशन कार्यबंद रखा गया है. ऐसे में 45 से ऊपर वाले काफी संख्या में लोग पटना के वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे. लेकिन जब पता चला कि वैक्सीनेशन कार्य बंद है तो बिना वैक्सीन लिए निराश होकर घर लौट गए. हालांकि अधिकांश वैक्सीनेशन सेंटरों पर इस बात की कोई इंफॉर्मेशन नहीं दी गई थी.
ये भी पढ़ें...गड़बड़झाला! बिहार में बिना टीका लगाए कोरोना वैक्सीनेशन का मिल रहा सर्टिफिकेट
'आज वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाना था, दूसरे डोज का समय हो चुका है. मगर आज वैक्सीनेशन नहीं हुआ और सेंटर पर कोई सही जानकारी देने वाला भी नजर नहीं आ रहा. वैक्सीनेशन का कार्य बंद की कोई सूचना नहीं दी गई थी. ऐसे में जब वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे तो गेट पर पोस्टर चिपकाया हुआ है कि सैनिटाइजेशन कार्य के कारण आज वैक्सीनेशन का कार्य बंद है'. -विनोद कुमार
ये भी पढ़ें...पटना: वैक्सीन को लेकर युवाओं में उत्साह, भीड़ के कारण केंद्र पर नियमों का हो रहा उल्लंघन
'सुबह से 34 वैक्सीनेशन सेंटर घूम चुके हैं. मगर कहीं भी वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है. कहीं भी कोई जानकारी देने वाला नहीं है. वैक्सीनेशन कार्य बंद होने की पूर्व से सूचना भी नहीं दी गई थी. ऐसे में आज का पूरा समय बर्बाद हो गया'.- बी सी पटेल
'वैक्सीनेशन कार्य बंद होने की कोई सूचना नहीं थी ऐसे में वैक्सीनेशन सेंटर से बिना वैक्सीन लिए निराश होकर लौटना पड़ रहा है. सरकार को चाहिए कि जिस दिन वैक्सीनेशन कार्य बंद रहेगा उस दिन का पूर्व से इंफॉर्मेशन दिया जाए. यहां पर गेट बंद है और वैक्सीनेशन के बारे में कोई नहीं जानकारी देने वाला नजर नहीं आ रहा'.-इंदु भूषण सिंहा
' मैं 45 प्लस की श्रेणी में आता हूं. इसलिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे थे. मगर वैक्सीनेशन कार्य बंद होने की वजह से आज वैक्सीनेशन नहीं हो पाया. निराश होकर सेंटर से घर लौट रहे हैं.-गौरव कुमार