बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में वैक्सीनेशन की क्या है पूरी सच्चाई, पढ़ें यह रिपोर्ट - corona Vaccination in patna

टीका उत्सव के आखिरी दिन 112 सरकारी केंद्रों पर कोवैक्सीन का टीका और 40 निजी और आईजीआईएमएस में बने सेंटर पर कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया गया. इस दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर सेंटर पर पहुंचे लोगों को भी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लाइन में लगना पड़ा.

Patna
Patna

By

Published : Apr 14, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 9:20 PM IST

पटना: देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए 11 से 14 अप्रैल तक 'टीका उत्सव' मनाया गया. बुधवार को इस उत्सव का आखरी दिन था. राजधानी पटना में कुल 153 वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों को टीका दिया गया. 112 सरकारी केंद्रों पर कोवैक्सीन का टीका और 40 निजी और आईजीआईएमएस में बने सेंटर पर कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया गया.

ये भी पढ़ेंःबिहार में वैक्सीनेशन की यही रही रफ्तार तो लोगों को वैक्सीन देने में लग जाएंगे 7 साल

टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे लोग शिकायत कर रहे थे कि जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है. वैक्सीनेशन सेंटर पर फिर से रजिस्ट्रेशन कराना पड़ रहा है.

ETV Bharat gfx

गर्दनीबाग हॉस्पिटल में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे धीरेंद्र कुमार ने बताया, 'उन्होंने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया और इसके लिए उनसे रजिस्ट्रेशन काउंटर पर आधार कार्ड का फोटो कॉपी और फोन नंबर लिया गया. फिर थोड़ी देर बाद रजिस्ट्रेशन नंबर दिया गया. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे लोगों को भी सेंटर पर इसी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ रहा है.'

देखें वीडियो

'ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी सेंटर पर फिर से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाली बात झूठ और भ्रामक है. रजिस्ट्रेशन सिर्फ एक ही बार हो रहा है, चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर आने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जरूर जाना पड़ता है. वहां उन्हें केवल अपने आधार कार्ड की छाया प्रति और फोन नंबर दिखाना पड़ता है. ताकि पोर्टल पर उनके डाटा का मिलान किया जा सके.' - डॉ. एस. पी. विनायक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

Last Updated : Apr 14, 2021, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details