पटनाःबरसात के दिनों में मवेशियों पर लंगड़ी और गलाघोंटू बीमारी (Lameness and galghotu-disease) का खतरा बढ़ जाता है. समय से इलाज नहीं हो पाने के कारण मवेशियों की जान तक चली जाती है. इस बीमारी से मवेशियों को बचाने के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी के नेतृत्व में गांवों में टीकाकरण का स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-पशु चिकित्सक की सलाह ठंड में कैल्शियम युक्त जानवरों को दें भोजन
इस स्पेशल टीकाकरण ड्राइव में मवेशियों को एक महीने तक गांव-गांव में वैक्सीन लगाई जा रही है. इसे सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर टीम का गठन किया गया है. मसौढ़ी अनुमंडल में यह अभियान शुरू कर दिया गया है. मसौढ़ी में कुल मवेशियों की संख्या 48 हजार के आसपास है. मवेशियों के टीकाकरण के क्रम में 40,890 मवेशियों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. इसे लेकर वैक्सीन के 40,890 वैक्सीन के डोज भी उपलब्ध करा दिए गए गए हैं.