बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई धीमी, युवाओं में छाई मायूसी

मसौढ़ी में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी हो गई है. जिसकी वजह से युवाओं में मायूसी छा गई है. सूत्रों की माने तो स्लॉट नहीं आने के कारण टीकाकरण नहीं हो रहा है.

vaccination in patna
vaccination in patna

By

Published : May 17, 2021, 3:14 PM IST

पटना: मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशनकी रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. खासकर 18 प्लस युवाओं का वैक्सीनेशन पिछले 2 दिनों से बंद है. जिसको लेकर युवाओं में मायूसी देखी जा रही है. बता दें कि पिछले 2 हफ्ते से युवाओं का जब टीकाकरण शुरू हुआ था, तो गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था.

यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार जिलों के सामुदायिक किचन का वर्चुअल ले रहे जायजा

रविवार से टीकाकरण बंद
सभी केंद्रों पर युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे थे और लोगों को जागरूक कर रहे थे. लेकिन बीते रविवार से टीकाकरण बंद है. विभागीय सूत्रों की माने तो स्लॉट नहीं आने के कारण टीकाकरण नहीं हो रहा है. तो कुछ तकनीकी खराबी कारण बता रहे हैं. 10 मई से युवाओं के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी. जिसको लेकर पूरे जोर-शोर से युवा टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर टीका ले रहे थे.

युवाओं में मायूसी
मसौढ़ी अनुमंडल में अब तक कुल 1526 युवाओं ने टीकाकरण करवाया है. जिसमें मसौढ़ी में 360, धनरूआ में 378, पुनपुन में 418 और अनुमंडल अस्पताल में 370 युवाओं ने टीकाकरण करवाया है. जबकि रविवार से टीकाकरण बंद है. जिसको लेकर युवाओं में मायूसी छाई हुई है. डीआईओ ने बताया कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण स्लॉट नहीं बन पा रहा है, जल्द ही निराकरण कर लिए जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details