बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में वैक्सीनेशन की यही रही रफ्तार तो लोगों को वैक्सीन देने में लग जाएंगे 7 साल - Corona vaccination in Bihar

बिहार पर एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. वहीं, वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रदेश में ढुलमुल तरीके से चल रही है. बीते तीन महिनों में महज 30 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है. अगर सरकार कोई ठोस प्लान के तहत वैक्सीनेशन की गति को आगे नहीं बढ़ाती है तो सूबे में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरा होते-होते 7 साल का समय लग जाएगा.

बिहार में वैक्सीनेशन
बिहार में वैक्सीनेशन

By

Published : Apr 4, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 6:16 AM IST

पटना: बिहार पर एक बार फिर कोरोना का खतरामंडराने लगा है. कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. 1 साल बीतने के बाद कोरोना की दूसरी लहर प्रदेश में मुंह बाये खड़ी है. ऐसे में कोरोना की रफ्तार को रोकना मात्र एक ही उपाय वैक्सीनेशन है, लेकिन जिस तरह से सूबे में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया कछुए की रफ्तार से चल रही है, उससे सूबे में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरा होते 7 साल का समय लग जाएगा.

वैक्सीनेशन पर गरमाई राजनीति
वहीं, अब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को लेकर सूबे की राजनीति गरमा गयी है. राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया को लेकर कहा कि वैक्सीनेशन प्रक्रिया में उम्र सीमा हटाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने और एहतियात बरतने की अपील की है.

वहीं, हम पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि बिहार सरकार को वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है. जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है उसे लेकर सरकार को जरूरी कदम उठाने चाहिए.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन की उम्र सीमा खत्म करे सरकार, गांव में शिविर लगाकर सबको लगाया जाए टीका

बिहार में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया है धीमी
सरकार ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया जरूर शुरू की है लेकिन जिस रफ्तार से बिहार में लोगों को वैक्सीन दिए जा रहे हैं, वह सवालिया निशान के घेरे में है. बता दें कि बिहार में जनवरी माह से वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. 3 महीने बीत चुके हैं और 30 लाख लोगों को ही वैक्सीन दिया जा सका है. अगर वैक्सीनेशन की यह रफ्तार रही तो सूबे के हर एक व्यक्ति के टीकाकृत होने में 7 साल का समय लग जाएगा.

वहीं, जानकार भी मानते हैं कि संक्रमण को रोकने के लिए सरकार को एक्शन प्लान में बदलाव लाना पड़ेगा. बिहार में सभी को वैक्सीन देने के लिए कोई ठोस प्लान जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रहा है.

यह भी पढ़ें: पटना जिले में युद्धस्तर पर चल रहा है कोविड जांच और टीकाकरण

यह भी पढ़ें:बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट

Last Updated : Apr 5, 2021, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details