बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टीका की कमी से बिहार सरकार के वैक्सीनेशन लक्ष्य पर लग सकता है ग्रहण

बिहार सरकार ने 6 माह में 6 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन टीका की कमी के चलते वैक्सीनेशन (Vaccination) की रफ्तार घट गई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने टीका की आपूर्ति तेज होने की उम्मीद जताई है.

Health minister mangal pandey
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

By

Published : Jul 11, 2021, 11:02 PM IST

पटना: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) पर काबू पाने के लिए बिहार सरकार ने 6 माह में 6 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने का लक्ष्य रखा है. अधिक से अधिक लोगों को टीका लगे इसके लिए सरकार महा अभियान चला रही है, लेकिन टीका की कमी से चलते सरकार की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने टीका की आपूर्ति तेज होने की उम्मीद जताई है.

यह भी पढ़ें-Corona Vaccination: पटना में टीके की किल्लत, सिर्फ 3 केंद्रों पर हुआ वैक्सीनेशन

"कोरोना वैक्सीन का उत्पादन बढ़ रहा है. टीका की आपूर्ति बढ़ेगी. हमने वह क्षमता प्राप्त कर ली है कि एक दिन में 8-9 लाख लोगों को टीका लगाया जा सके. हमने 7 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाकर अपनी क्षमता दिखाई है. जैसे-जैसे टीका की आपूर्ति बढ़ेगी टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ेगी. हमलोग छह माह में छह करोड़ टीका का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

देखें वीडियो

गौरतलब है कि 6 माह में 6 करोड़ टीका लगाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए रोज करीब 3.3 लाख टीका लगाना था. 1 जुलाई से टीकाकरण के महा अभियान की शुरुआत हुई है. वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण की गति कम हुई है. फिलहाल औसतन 1.5 लाख टीका रोज लगाया जा रहा है.

पिछले 24 घंटे के दौरान 1,71,329 लोगों को वैक्सीन दिए गए. अब तक बिहार में 1 करोड़ 85 लाख 56 हजार लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है. इनमें से 1 करोड़ 58 लाख लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया है. वहीं, 26 लाख 74 हजार लोगों ने टीका का दोनों डोज ले लिया है.

यह भी पढ़ें-5 साल बाद एक बार फिर जनता के सामने होंगे नीतीश कुमार, जानिए CM से मिलने से पहले क्या है जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details