पटना: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) पर काबू पाने के लिए बिहार सरकार ने 6 माह में 6 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने का लक्ष्य रखा है. अधिक से अधिक लोगों को टीका लगे इसके लिए सरकार महा अभियान चला रही है, लेकिन टीका की कमी से चलते सरकार की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने टीका की आपूर्ति तेज होने की उम्मीद जताई है.
यह भी पढ़ें-Corona Vaccination: पटना में टीके की किल्लत, सिर्फ 3 केंद्रों पर हुआ वैक्सीनेशन
"कोरोना वैक्सीन का उत्पादन बढ़ रहा है. टीका की आपूर्ति बढ़ेगी. हमने वह क्षमता प्राप्त कर ली है कि एक दिन में 8-9 लाख लोगों को टीका लगाया जा सके. हमने 7 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाकर अपनी क्षमता दिखाई है. जैसे-जैसे टीका की आपूर्ति बढ़ेगी टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ेगी. हमलोग छह माह में छह करोड़ टीका का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री