बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों काे जल्द लगेगा कोरोना का टीका

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रदेश भर में टीकाकरण अभियान चल रहा है. इसी क्रम में आपदा प्रबंधन कार्य से जुड़े कर्मियों का जल्द टीकाकरण किया जायेगा. आपदा प्रबंधन के कर्मी बाढ़ के समय में राहत और बचाव कार्यों में अहम भूमिका निभाते हैं.

By

Published : May 25, 2021, 10:56 AM IST

patna
Vaccination

पटना: बिहार के कई जिले हर साल बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित होते हैं. बाढ़ के मद्देनजर राज्य सरकार ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों के आपदा प्रबंधन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों और कर्मियों काे कोरोना से बचाने के लिए उनका टीकाकरण कराने का निर्णय लिया गया है. राज्य के 28 जिलों के आपदा प्रबंधन से जुड़े कर्मियों को जल्द कोरोना का टीका लगेगा.

ये भी पढ़ें: GMC बेतिया के ऑर्थोपेडिक के HOD डॉ. अरविंद कुमार की कोरोना से मौत, पटना एम्स में चल रहा था इलाज

राहत व बचाव कार्य के दौरान कोरोना बच सकेंगे कर्मी
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यालय पदाधिकारी मनोज कुमार ने बाढ़ प्रभावित जिलों के डीएम और सिविल सर्जन को आपदा प्रबंधन कार्य में जुड़े सभी कर्मियों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है.

बिहार के सुपौल, सारण, नालंदा, वैशाली, पूर्णिया, शिवहर, सीतामढ़ी, खगड़िया, मधुबनी, पश्चिम, चंपारण, पूर्वी, चंपारण, पटना, सिवान, गोपालगंज, बक्सर, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, भोजपुर, लखीसराय और बेगूसराय में तैनात पदाधिकारियों कर्मियों का टीकाकरण करवाने का निर्णय लिया गया है. इससे बाढ़ के दौरान आपदा प्रबंधन से जुड़े कर्मचारी कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे.

आपदा प्रबंधन कर्मियों को लगेगा टीका

जानकारी के अनुसार जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर 18 से 44 और 45 वर्ष से अधिक उम्र के आपदा प्रबंधन कार्य में जुड़े सभी पदाधिकारियों और कर्मियों का टीकाकरण करायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details