पटना:कोरोना के टीके की कमी के कारण पटना में 6 दिनों से 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण नहीं हो रहा है. इसके साथ ही इस उम्र वर्ग के लोगों को टीका देने के लिए बनाए गए कई विशेष केंद्रों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. अब टीका मिलने के बाद ही इस उम्र वर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उम्मीद थी कि रविवार को 2.16 लाख डोज वैक्सीन की आ जाएगी, जिसके बाद पटना में वैक्सीनेशन(Vaccination in Patna) शुरू हो जाएगा. लेकिन वैक्सीन केंद्रों तक पहुंची ही नहीं. ऐसे में वैक्सीन की कमी लगातार बरकरार है.
वैक्सीन की कमी
राजधानी पटना में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की कमी होने की वजह से बनाए गए सभी 59 वैक्सीनेशन सेंटर बंद है. ऐसे में 18 से 44 वर्ष के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर स्लॉट की बुकिंग भी बंद है, जो लोग वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुकिंग करना चाह रहे हैं और जब नेट सर्च कर रहे हैं तो उन्हें निराशा हाथ लग रही है.