पटना: राजधानी पटना के पास के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर जिला प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है. होटल पाटलिपुत्र अशोक में केयर इंडिया और जिला प्रशासन के सहयोग से 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर बीते 51 दिनों से चल रहा है. पटना के शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र का शत प्रतिशत पहले डोज का वैक्सीनेशन कराने में इस सेंटर का बहुत बड़ा योगदान रहा है. वहीं अब ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़ नाटक (Street Plays In Rural Area) के जरिए वैक्सीनेशन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Corona Vaccination: मेगा कैंप में लोग दिखे उत्साहित, सेकेंड डोज लेने वालों की संख्या रही ज्यादा
वहीं शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन की सफलता को देखते हुए केयर इंडिया और जिला प्रशासन के द्वारा होटल पाटलिपुत्र अशोका से बीते 16 दिनों से पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन शत प्रतिशत कंप्लीट कराने के लिए 4 टीकाकरण वैन प्रति दिन निकल रहे हैं. जहां टीकाकरण की रफ्तार सबसे सुस्त है. उन जगहों पर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही साथ उनका टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है.
होटल पाटलिपुत्र अशोक में चल रहे 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर के इंचार्ज मॉनसून मोहंती ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान को लेकर जो रणनीति बनाई गई है. सबसे पहले शहरी एरिया में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य है. जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पर पूरा फोकस किया जा रहा है. ऐसे में जब पटना के अर्बन एरिया में पहले डोज का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा हो गया. पटना जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने को लेकर रणनीति तैयार की. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के दलित महादलित बस्तियों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता की कमी थी.