बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में वैक्सीन की किल्लत, पटना में 18-44 का टीकाकरण आज से बंद, 'कल से होगी शुरुआत' - Vaccination start again tomorrow

पटना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक ने बताया कि वैक्सीन की कमी होने की वजह से बुधवार के दिन 18 प्लस का वैक्सीनेशन कार्य बंद रहा. उन्होंने कहा कि गुरुवार से 18 प्लस का वैक्सीनेशन फिर से सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा और इसकी पूरी संभावना है.

Vaccination
Vaccination

By

Published : May 19, 2021, 8:00 PM IST

Updated : May 19, 2021, 10:47 PM IST

पटना:राजधानी पटना में बुधवार के दिन 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का कोरोनावैक्सीनेशन बंद रहा और इसका वजह रहा पटना जिले में वैक्सीन की कमी होना. बताते चलें कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का जब वैक्सीनेशन प्रदेश में शुरू हुआ तब पटना जिले में वैक्सीनेशन के लिए 60 स्पॉट तैयार किए गए, जहां 18 प्लस का वैक्सीनेशन शुरू हुआ.

2 से 3 दिनों तक सभी सेंटर पर वैक्सीनेशन भी हुए. लेकिन जिले में जब वैक्सीन की शॉर्टेज हो गई तब शहर के 10 बड़े स्पॉट पर ही 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. इन 10 वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीनेशन शुरू करने के दौरान लक्ष्य रखा गया था कि प्रतिदिन 1000 वैक्सीनेशन सेंटर पर हो और पूरे जिले में 20 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया, लेकिन वैक्सीन की कमी होने की वजह से बीते 3 दिन, रविवार और बुधवार को वैक्सीनेशन का कार्य ठप रहा.

देखें रिपोर्ट...

18 प्लस का वैक्सीनेशन कार्य बंद
पटना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक ने बताया कि वैक्सीन की कमी होने की वजह से बुधवार के दिन 18 प्लस का वैक्सीनेशन कार्य बंद रहा. उन्होंने कहा कि गुरुवार से 18 प्लस का वैक्सीनेशन फिर से सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा और इसकी पूरी संभावना है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन का डोज लेकर पटना एयरपोर्ट पर एक प्लेन आएगी. ऐसे में जो वैक्सीन की कमी है. वह निश्चित रूप से दूर होगी और 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो पाएगा. उन्होंने बताया कि यह जानकारी नहीं है कि वैक्सीन का कितना डोज पहुंच रहा है और कितना डोज पटना जिले को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:रविवार को वैक्सीनेशन कार्य बंद: जानकारी के अभाव में सेंटर से निराश होकर लौटे लोग

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर एसपी विनायक ने बताया कि बुधवार के दिन भले ही 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान बंद है. लेकिन 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए जिले में डेढ़ सौ सेंटरों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूर्व की भांति चल रहा है. 45 वर्ष से अधिक उम्र के वह लोग जिन्हें पहला डोज लेना है या जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लेना है. उनका वैक्सीनेशन हो रहा है. ऐसे लोगों के लिए सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा है.

Last Updated : May 19, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details