बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Corona Vaccination: बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए आज से 2 दिनों तक टीकाकरण अभियान - सरकारी कर्मचारियों के लिए पटना में वैक्सीनेशन अभियान

आज से बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए दो दिनों तक वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है. 13 स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. जहां विभिन्न विभागों के कर्मचारी और उनके परिवाद के सदस्य टीका ले सकते हैं.

दो दिनों तक टीकाकरण अभियान
दो दिनों तक टीकाकरण अभियान

By

Published : Jun 12, 2021, 11:14 AM IST

पटना: बिहार सरकार के सभी सरकारी कर्मचारियों (vaccination of Government officials) और उनके परिवार के सदस्यों के लिए राजधानी पटना में आज से 2 दिनों तक विशेष टीकाकरण अभियानशुरू किया गया है. सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ये अभियान चलेगा. सभी सरकारी कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ वैक्सीन ले सकते हैं. इसके लिए कई विभागों के हॉल में विशेष केंद्र की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें : पटना एम्स में सेकेंड फेज के वैक्सीनेशन ट्रायल के लिए 42 बच्चों का हुआ रजिस्ट्रेशन

बिहार सरकार के इन विभागों में बने सभाकक्ष मेंटीकाकरणके लिए विशेष व्यवस्था की गई है: -

  1. स्वास्थ्य विभाग का हॉल : यहां स्वास्थ्य विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, नगर विकास विभाग और पशु मत्स्य संसाधन विभाग के कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
  2. विश्वेश्वरैया भवन भूतल लाइब्रेरी हॉल : यहां पथ निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, कोषागार के कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
  3. भवन निर्माण विभाग के द्वितीय तल का हॉल भवन : यहां भवन निर्माण विभाग के कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
  4. शिक्षा विभाग का हॉल : यहां शिक्षा विभाग, वाणिज्य कर विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग और कोषागार के कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
  5. उद्योग विभाग का हॉल : यहां उद्योग विभाग, कृषि विभाग, कला संस्कृति विभाग, पंचायती राज विभाग और सहकारिता विभाग के कर्मचारी परिवार के सदस्यों के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
  6. मुख्य सचिवालय के पूर्वी हिस्से का खाली हॉल : यहां कैबिनेट समान प्रशासन संसदीय कार्य अल्पसंख्यक कल्याण और पर्यावरण विभाग के कर्मचारी परिवार के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
  7. सचिवालय परिसर आवास का एक मॉल रोड : यहां योजना एवं विकास विभाग विधि विभाग वित्त विभाग समाज कल्याण विभाग निर्वाचन और sc-st विभाग के कर्मचारी अपने परिवार के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
  8. सचिवालय विस्तारीकरण भवन : यहां पर्यटन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग, सैनिक कल्याण निदेशालय और सचिवालय कैंटीन के कर्मचारी परिवार के सदस्यों के साथ टीका ले सकते हैं.
  9. अधिवेशन भवन यहां जल संसाधन विभाग और सचिवालय को कोषागार के कर्मचारी परिवार के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
  10. विद्युत विद्युत भवन का हॉल : ऊर्जा विभाग के कर्मचारी अपने परिजन के साथ व्यक्ति ले सकते हैं.
  11. नियोजन भवन : यहां श्रम संसाधन विभाग के कर्मचारी परिवार के साथ वैक्सीन ने सकते हैं.
  12. सरदार पटेल भवन :- यहां गृह विभाग, आपदा प्रबंधन और एसपीओसी के कर्मचारी परिवार के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
  13. विश्वेश्वरैया भवन के छठे फ्लोर पर स्थित हॉल : यहां बिहार राज योजना परिषद, लघु सिंचाई विभाग , ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचइडी और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कर्मचारी और उनके परिजन वैक्सीन ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Corona Vaccination: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉपलेक्स में 24X7 वैक्सीनेशन का शुभारंभ

दो दिनों तक चलेगा अभियान
बता दें कि सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों को जल्द से जल्द टीकाकरण करने का अभियान शुरू हुआ है. जिससे सरकारी कामकाज सामान्य ढंग से हो सके और उसी के तहत यह दो दिनों तक विशेष वैक्सीनेशन का अभियान चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details