पटना:बिहार में सरकारी नौकरी(Government Jobs in Bihar) के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Food and Consumer Protection Department) में लोअर डिवीजन क्लर्क, अकाउंटेंट, असिस्टेंट मैनेजर समेत कई पदों के लिए 526 वैकेंसी निकली है. आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर 2 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और एप्लीकेशन कनेक्शन के लिए 6 जनवरी से 8 जनवरी के बीच अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: SSC ने CHSL के 4500 पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में वैकेंसी:विभाग की मानें तो भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख समय पर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. लोअर डिविजन क्लर्क के 133 पद हैं, असिस्टेंट ऑफिसर के 262 पद हैं, असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर के 20 पद हैं, अकाउंटेंट के 10 पद हैं और क्वालिटी कंट्रोलर के 101 पद हैं. कुल मिलाकर 526 पदों पर वैकेंसी निकली है. उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज से संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा असिस्टेंट मैनेजर पोस्ट के लिए एमबीए या इसके समकक्ष में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है. कुछ पदों के लिए संबंधित फील्ड में अनुभव भी मांगा गया है.