पटनाःइंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी पटना ने रजिस्ट्रार, जूनियर मैकेनिक, जूनियर टेक्निकल सुपरीटेंडेंट समेत विभिन्न पदों के लिए 109 वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 15 मई 2023 तक आईआईटी पटना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए www.staffrect.iitp.ac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं और आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंःJob Alert: IGNOU में असिस्टेंट टाइपिस्ट के 200 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की आखिरी तारीख
देने होंगे 1500 आवेदन शुल्कःउम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल हो और विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 आवेदन शुल्क देना होगा और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान है.
पदों का विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा तथा ट्रेड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के लिए किसी प्रकार का कोई ट्रैवल एलाउंस नहीं दिया जाएगा और परीक्षा आईआईटी कैंपस में होगा. इन 109 पदों में जूनियर मैकेनिक के सर्वाधिक 27 पद हैं इसके बाद जूनियर टेक्निकल सुपरीटेंडेंट के 17 पद है फिर जूनियर असिस्टेंट के 14 पद और जूनियर अटेंडेंट के 14 पद है. 109 रिक्तियों में पदों का विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भी वैकेंसीः आपको बता दें कि इससे बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि अभिलेख एवं माप निदेशालय के तहत मानदेय आधारित संविदा पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने और परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि 13 अप्रैल से शुरू होगी. इसके तहत 10 हजार से अधिक नियुक्तियां की जाएंगी.