10वीं पास छात्रों के लिए खुशखबरी पटना:बिहार के 10वीं पास छात्रों के लिए नौकरी की बहाली निकली है.जो लोग नौकरी की तलाश में हैं वे डाक विभाग के वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं. डाक विभाग के द्वारा नौकरी की बहाली की जाएगी. बिहार डाक परिमंडल के चीफ जनरल पोस्ट मास्टर के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी गई है. किशन कुमार शर्मा ने बताया कि बिहार के वैसे छात्र जो पढ़े लिखे हैं और नौकरी की तलाश कर रहे थे, उनके लिए खुशखबरी है.
ये भी पढ़ें: Vacancy In HCL: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने 54 पदों के लिए निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
डाक विभाग में होगी बहाली: किशन कुमार शर्मा ने बताया कि बिहार सर्किल में कुल 1461 पदों पर भर्ती निकली है. जिसमें अनारक्षित के लिए 667 पद, ओबीसी के लिए 385 पद, एससी के लिए 196 पद, एसटी के लिए 50 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 124 पद और दिव्यांगों के लिए करीब 39 पदों पर भर्ती होगी. बिहार के पटना, गया, पटना साहिब, समस्तीपुर समेत सभी सर्किल के लिए पद बांटे गए हैं.
शैक्षणिक योग्यता: उन्होंने बताया कि नौकरी के लिए योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए. इसके साथ ही अपने राज्य की भाषा का ज्ञान और कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है. डाक सेवक पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है, जिसकी प्रक्रिया ऑनलाइन है. 27 जनवरी से अधिसूचना जारी की गई है जो कि 16 फरवरी तक चलेगा.
आयु सीमा: इच्छुक छात्र आवेदन करना चाहते हैं तो www.indiapostgdsonlien.giv.in पर कर सकते हैं. जो भी लोग आवेदन करेंगे उनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं परीक्षा जिसमें गणित अंग्रेजी और हिंदी विषय में पास हों तो आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा. जो भी आवेदन आएगा उसमें 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
लिस्ट होगी ऑफिशियल पोर्टल पर साझा:चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट ऑफिशियल पोर्टल पर साझा की जाएगी. जिन उम्मीदवारों का लिस्ट में नाम होगा उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. बिहार डाक परिमंडल के चीफ जनरल पोस्ट मास्टर ने बताया कि जिन छात्रों का चयन होगा उनके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा.
"अगर डाक्यूमेंट्स में गलत पाया गया तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी. जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं, कर सकते हैं. आवेदन के बाद परसेंटेज के हिसाब से प्राथमिकता दी जाएगी. 12 हजार से लेकर 30 हजार तक सैलरी है. जैसी जिसकी योग्यता है उसके आधार पर सैलरी मिलेगी और उसमें बोनस टीडीएस तमाम चीज मिलेगी."- किशन कुमार शर्मा ,चीफ पोस्टमास्टर, जनरल बिहार सर्किल