बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में निकली बंपर भर्ती, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में कार्यालय परिचारी के 238 पदों पर निकली वैकेंसी

बिहार में बंपर भर्ती (Bumper Employment In Bihar) निकली है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में कार्यालय परिचारी के 238 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में बंपर भर्ती
बिहार में बंपर भर्ती

By

Published : Sep 29, 2022, 6:46 AM IST

पटना:बिहार में सरकारी नौकरी (Government Jobs In Bihar) चाहने वाले युवाओं के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. विभाग ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यालय परिचारी के 238 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना है.

ये भी पढ़ें- बिहार में 4325 राजस्व कर्मचारियों को मिला नियुक्ति पत्र, जल्द होगी सभी जिलों में नियुक्ति

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में बंपर भर्ती: परिचारी पद के लिए आरक्षण का लाभ राज्य के मूल निवासी को ही दिया जाएगा और बिहार राज्य के बाहर के निवासी अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू हुई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएंगे और इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.dst.bihar.gov.in पर जाकर उपलब्ध लिंक को क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

तकनीकी समस्या के निराकरण के लिए हेल्पलाइन जारी: आवेदन भरने में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के निराकरण के लिए हेल्पलाइन ईमेल आईडी dstonline@bihar.gov.in पर मिलकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है. वहीं अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है.

मैट्रिकुलेशन के प्रमाण पत्र के आधार पर सूची होगी तैयार: सामान्य श्रेणी के महिला उम्मीदवार, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है. अभ्यर्थियों का चयन उनके मैट्रिकुलेशन अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर निधा सूची तैयार कर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिहार कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर, 20 लाख नौकरी और रोजगार पर बड़ा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details