पटना:बिहार में सरकारी नौकरी (Government Jobs In Bihar) चाहने वाले युवाओं के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. विभाग ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यालय परिचारी के 238 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना है.
ये भी पढ़ें- बिहार में 4325 राजस्व कर्मचारियों को मिला नियुक्ति पत्र, जल्द होगी सभी जिलों में नियुक्ति
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में बंपर भर्ती: परिचारी पद के लिए आरक्षण का लाभ राज्य के मूल निवासी को ही दिया जाएगा और बिहार राज्य के बाहर के निवासी अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू हुई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएंगे और इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.dst.bihar.gov.in पर जाकर उपलब्ध लिंक को क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.