बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Job Opportunities : इंडियन नेवी की सूचना प्रौद्योगिकी में 70 पदों पर निकली वैकेंसी, 5 फरवरी तक करें आवेदन - भारतीय नौसेना में एसएससी एग्जीक्यूटिव एंट्री

नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय नौसेना में एसएससी एग्जीक्यूटिव एंट्री के लिए वैकेंसी आई है. चयनित उम्मीदवारों को 10 साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2023 है.

इंडियन नेवी में 70 पदों पर वैकेंसी
इंडियन नेवी में 70 पदों पर वैकेंसी

By

Published : Jan 24, 2023, 10:51 AM IST

पटना:भारतीय नौसेना ने एसएससी एग्जीक्यूटिव एंट्री जून 2023 के लिए 70 वैकेंसी(Vacancy for 70 posts in Indian Navy)निकाली है. वैकेंसी के आलोक में इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 5 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आखिरी तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है. आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है.


ये भी पढ़ें: Job Opportunities : LIC में न्यू एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 300 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

इंडियन नेवी में 70 पदों पर वैकेंसी:आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई अथवा बीटेक अथवा एलएलबी की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास दसवीं और बारहवीं कक्षा में अंग्रेजी में कुल न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए और सभी विषयों में 60% अंकों के साथ दसवीं और बारहवीं क्वालीफाई होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.

10 साल के कार्यकाल के लिए नियुक्ति:आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा कुछ इस प्रकार निर्धारित की गई है कि उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1998 से 1 जनवरी 2004 के बीच हुआ हो. भारतीय नौसेना भर्ती 2023 की अधिसूचना के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी में लघु सेवा आयोग के कुल 70 पद पर वैकेंसी निकली है. आवेदन के लिए उम्मीदवारों का अविवाहित होना अनिवार्य है. इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों को 10 साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया जाएगा.

इसके बाद 2 प्लस 2 के तहत नौकरी 4 साल तक बढ़ाया जा सकता है. चयनित उम्मीदवार 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रहेंगे. उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया और एसएसबी साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को तय नियमों के अनुसार प्रति माह वेतन दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details