बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Job Opportunities : पटना हाईकोर्ट में असिस्टेंट के 550 पदों पर निकली वैकेंसी, 7 मार्च तक करें आवेदन - Vacancy in Patna High Court

सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पटना हाईकोर्ट में 550 सहायक पदों के लिए वैकेंसी निकली है. 7 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि है. इसके लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है.

पटना हाईकोर्ट में वैकेंसी
पटना हाईकोर्ट में वैकेंसी

By

Published : Feb 6, 2023, 9:27 AM IST

पटना:बिहार में नौकरी को लेकर सुनहरा मौका निकला है. पटना हाईकोर्ट ने असिस्टेंट के 550 पदों पर वैकेंसी(Vacancy in Patna High Court) निकाली है. रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार पटना हाईकोर्ट के ऑफिशियल वेबसाइट www.patnahighcourt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से 7 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी है, जिसे इच्छुक अभ्यर्थी पढ़ कर समझ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Job Opportunities : मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 60 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

पटना हाईकोर्ट में 550 सहायक पदों के लिए वैकेंसी:असिस्टेंट के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री है. उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा कभी सर्टिफिकेट होना जरूरी है. वहीं आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ₹1000 आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन सीमा में छूट प्रदान किए जाने का प्रावधान है.

लिखित, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर चयन:चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 7 के अनुरूप प्रतिमा वेतन दिया जाएगा और उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. बताते चलें कि अभी शार्ट नोटिफिकेशन पटना हाईकोर्ट की ओर से जारी किया गया है और हाई कोर्ट द्वारा जल्द ही इसका विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया जाएगा. जिसके बाद रिक्तियों के संबंध में पूर्ण जानकारी सामने आएगी. 7 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details