बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Job Opportunities: IBPS में क्लर्क के 4045 पदों पर निकली वैकेंसी, 21 जुलाई तक करें आवेदन - इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन

बैंक में काम करने के लिए इच्छुक युवाओं के लिए नौकरी का अवसर आया है. आईबीपीएस में क्लर्क के 4045 पदों पर वैकेंसी निकली है. प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर इसके लिए चयन किया जाएगा. 21 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि है.

आईबीपीएस में क्लर्क के 4045 पदों पर वैकेंसी
आईबीपीएस में क्लर्क के 4045 पदों पर वैकेंसी

By

Published : Jul 3, 2023, 8:50 AM IST

पटना:इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानी आईबीपीएस ने देश के विभिन्न राज्यों के लिए क्लर्क के 4045 पदों परवैकेंसीनिकाली है. इसकी प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त के आखिरी सप्ताह से सितंबर के प्रथम सप्ताह के बीच होना प्रस्तावित है. वही प्रीलिम्स क्वालिफाइड अभ्यर्थियों के लिए मेंस एग्जाम अक्टूबर में इसी वर्ष होना तय है. बिहार में इस परीक्षा के तहत क्लर्क के 239 पद भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Teacher Vacancy : टीचर बनना है तो बिहार में मिलेगा मौका, 1.70 लाख वैकेंसी.. ऐसे करें Apply

आईबीपीएस में क्लर्क के 4045 पदों पर वैकेंसी:इस परीक्षा के जरिए 11 बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में क्लर्क के पद भरे जाएंगे. सर्वाधिक वैकेंसी उत्तर प्रदेश में 674 पदों पर है. जिसके बाद महाराष्ट्र है, जहां 527 पद है.

1 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू:आईबीपीएस के क्लर्क के हजारों पदों पर निकली वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो गई है और आवेदन की आखिरी तिथि 21 जुलाई 2023 है. आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आईबीपीएस क्लर्क रिक्रूटमेंट 2023 पर क्लिक करेंगे और ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट:आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक अहर्ता स्नातक होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है.

प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर चयन: आईबीपीएस क्लर्क रिक्रूटमेंट का आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ₹850 है, जबकि एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क ₹175 है. उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाना है. चयनित उम्मीदवारों को ₹19900 से लेकर ₹47920 के बीच प्रतिमाह का वेतनमान दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details