पटना:शिक्षक की नौकरी चाहने वाले अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक की नौकरी करने का बेहतरीन मौका सामने आया है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीजीटी और पीजीटी के 4014 पदों पर सीधी भर्ती के लिए (Vacancy for 4014 posts in Kendriya Vidyalaya) आवेदन निकाला है. देशभर से 12वीं, ग्रेजुएट पास बेरोजगार महिला और पुरुष अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. इच्छुक अभ्यर्थी 16 नवंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Government Jobs in Bihar: राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 10101 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
टीजीटी और पीजीटी के 4014 पदों पर वैकेंसी:केंद्रीय विद्यालय संगठन ने लिमिटेड डिपार्टमेंट कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन के माध्यम से 12वीं, ग्रेजुएट पास महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4014 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इसमें प्रिंसिपल के 278 पद हैं, वाइस प्रिंसिपल के 116 पद हैं, फाइनेंस ऑफिसर के 7 पद हैं, सेक्शन ऑफिसर के 22 पद हैं, पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के 1200 पद हैं, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के लिए 2154 पद हैं, वहीं हेड मास्टर के लिए 237 पद हैं.
आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष:अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं के साथ-साथ ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, वहीं आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती 2022 के अंतर्गत अभ्यर्थियों का नियुक्ति होने के पश्चात उन्हें सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: IBPS ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 710 पदों पर निकाली वैकेंसी, 21 नवंबर तक करें आवेदन