बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CRC एग्जीक्यूटिव के 40 रिक्त पदों पर निकली वैकेंसी, 30 दिसंबर आवेदन की आखिरी तिथि - Vacancy for 40 vacant posts of CRC Executive

सीआरसी एग्जीक्यूटिव के 40 रिक्त पदों पर वैकेंसी (Vacancy for 40 vacant posts of CRC Executive) निकली है. आवेदन की आखिरी तिथि 30 दिसंबर 2022 है. चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान ₹33400 से ₹40000 प्रति माह दिया जाएगा.

सीआरसी एग्जीक्यूटिव के 40 रिक्त पदों पर वैकेंसी
सीआरसी एग्जीक्यूटिव के 40 रिक्त पदों पर वैकेंसी

By

Published : Dec 20, 2022, 9:22 AM IST

पटना:बिहार में सरकारी नौकरी(Government Jobs in Bihar) के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया ने सीआरसी एग्जीक्यूटिव के 40 रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली है और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार www.icici.in पर जाकर रिक्यूटमेंट आइकन को क्लिक करके आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में 526 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

सीआरसी एग्जीक्यूटिव के 40 रिक्त पदों पर वैकेंसी:उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक किया पीजी की डिग्री अनिवार्य है, जिसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया के सदस्य होने चाहिए. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 31 वर्ष होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और चयन संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

आवेदन की आखिरी तिथि 30 दिसंबर:चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान ₹33400 से ₹40000 प्रति माह दिया जाएगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹100 देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी. आवेदन की आखिरी तिथि 30 दिसंबर 2022 है.

ये भी पढ़ें: SSC ने CHSL के 4500 पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details