पटना:इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय (Indira Gandhi National Open School) यानी इग्नू ने जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट के 200 रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली है और योग्य उम्मीदवारों से वैकेंसी के आलोक में आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 20 अप्रैल 2023 तक इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जाकर आवेदन कर सकतें हैं. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.recruitment.nta.nic.in पर जाकर आखिरी तिथि से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान है.
Job Alert: IGNOU में असिस्टेंट टाइपिस्ट के 200 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की आखिरी तारीख
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय में वैकेंसी (Vacancy at Indira Gandhi National Open School) निकली है. अभ्यर्थी असिस्टेंट टाइपिस्ट के 200 पदों के लिए आवेदन दे सकते हैं. फॉर्म भरने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...
पढ़ें-Job Alert: गया में आईटी प्रोफेशनल बनने का सुनहरा मौका, 11 अप्रैल को आयोजित होगा रोजगार शिविर
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स: आवेदन के लिए उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ-साथ कंप्यूटर पर 40 शब्द प्रति मिनट की इंग्लिश टाइपिंग आती हो. उनकी 35 शब्द प्रति मीटर की हिंदी टाइपिंग होनी चाहिए. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु आवेदन के समय 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी. योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
दो भाषाओं में टाइपिंग टेस्ट: टियर1 के सीबीटी में योग्य उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट से गुजरना होगा जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में ली जाएगी. इसके अलावा अभ्यर्थियों को इन दोनों में क्वालीफाई करना भी जरूरी है. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 19900 से 63200 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. जूनियर असिस्टेंट टाइपिंग के 200 रिक्त पदों में सामान्य श्रेणी के लिए 83 पद, ओबीसी के लिए 55, शेड्यूल कास्ट के लिए 29, ईडब्ल्यूएस के लिए 21 और शेड्यूल्ड ट्राइब के लिए 12 पद शामिल है.