बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में 182 पदों पर निकली वैकेंसी, 21 जनवरी आवेदन की आखिरी तिथि - बिहार में सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल एनटीआरओ में 182 पदों पर वैकेंसी (Vacancy for 182 posts in NTRO) निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन मोड में जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों के लिए इंजीनियरिंग में पीजी की डिग्री होना अनिवार्य है.

नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में वैकेंसी
नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में वैकेंसी

By

Published : Jan 9, 2023, 11:18 AM IST

पटना:एनटीआरओ यानी नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (National Technical Research Organization) ने टेक्निकल असिस्टेंट और एविएटर-2 के 182 पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसमें टेक्निकल असिस्टेंट के 160 पद हैं और एविएटर-2 के 22 पद है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन मोड में जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑर्गनाइजेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.ntro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:NDA में ATS-LDC सहित 251 पदों के लिए निकली वैकेंसी, 20 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि

इंजीनियरिंग में पीजी की डिग्री होना अनिवार्य:आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में पीजी की डिग्री होना अनिवार्य है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹500 देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आवेदन के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान है.

लिखित और इंटरव्यू के आधार पर चयन: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी. परीक्षा के लिए 150 मिनट का समय दिया जाएगा. जिसमें प्रत्येक सही उत्तर पर अभ्यर्थियों को 2 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक कम किए जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 7 सू लेवल 10 के अनुरूप प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.

सीआरपीएफ में 1458 पदों पर वैकेंसी:वहीं सीआरपीएफ में भी 1458 पदों पर वैकेंसी आई है. 4 जनवरी से आवेदन लिया जा रहा है. इनमें हेड कांस्टेबल के 1315 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो के 143 पद शामिल हैं. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तय है. वहीं शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना जरूरी है. आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details