बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्टेट बैंक में सर्कल बेस्ड ऑफिसर के 1422 पदों पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट उम्मीदवार जल्द करें आवेदन - Bank Job In Bihar

युवाओं ने लिए नौकरी का सुनहरा अवसर आया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कई पदों पर वैकेंसी आई है. (Government Jobs 2022) पढ़ें पूरी खबर.

सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी

By

Published : Oct 27, 2022, 5:05 AM IST

पटना:बैंक की नौकरी (Bank Job In Bihar) ज्वाइन करने की चाह रखने वाली युवाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी करने का बेहतरीन मौका आया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर के 1422 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज, इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

स्टेट बैंक में कई पदों पर वैकेंसी: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद इंटरव्यू राउंड आयोजित करने के बाद किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 7 नवंबर 2022 है. उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल होना आवश्यक है. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसके अलावा अन्य जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.

इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 50 आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी. सर्कल बेस्ड ऑफिसर के 1422 पदों में जनरल के लिए 572 सीटें, ईडब्ल्यूएस के लिए 138 सीटें, ओबीसी के लिए 390 सीटें, शेड्यूल कास्ट के लिए 209 सीटें, और शेड्यूल ट्राइब के लिए 113 सीटें हैं. लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड में सफल होने के बाद चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 36000 रुपए से 63840 रुपए के बीच प्रति माह का होगा.

ये भी पढ़ें- बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी में 122 पदों पर निकली वैकेंसी, हॉस्पिटल मैनेजर के सर्वाधिक 94 पद

ABOUT THE AUTHOR

...view details