पटना:भारतीय वायुसेना में अप्रेंटिसशिप ट्रेनी परीक्षा (Air Force Apprenticeship Trainee Exam) के लिए 108 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 5 जनवरी 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.apperenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन विभाग द्वारा लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके साथ ही सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाएगा. जिसके तहत ₹19500 से ₹62000 मासिक होगा.
ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 596 पदों पर निकली वैकेंसी, 21 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि
अप्रेंटिसशिप ट्रेनी परीक्षा के लिए 108 पदों पर वैकेंसी:भारतीय वायुसेना में अप्रेंटिसशिप के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होना चाहिए और इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए. भारतीय वायु सेना द्वारा अप्रेंटिसशिप की परीक्षा पूरे भारत में आयोजित की जाएगी. इन 108 पदों में फीटर / मशीन टूल मेंटेनेंस के सर्वाधिक 38 पद हैं. वहीं इलेक्ट्रीशियन एयरक्राफ्ट के 33 पद हैं, शीट मेटल के 15 पद हैं, मैकेनिक रेडियो रडार एयरक्राफ्ट के 13 पद हैं, वेल्डर के 4 पद हैं मैकेनिस्ट के 3 पद हैं वही कारपेंटर के 2 पद हैं.
आवेदन शुल्क में छूट का भी प्रावधान:आवेदन के लिए उम्मीदवार भारतीय वायु सेना द्वारा निर्धारित मध्यम जैसे कि नेट बैंकिंग यूपीआई क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड इत्यादि माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. वहीं कुछ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट का भी प्रावधान है और इसके लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.indianirforce.nic.in पर जाकर आवेदन की पूरी प्रक्रिया और इससे संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करें.
ये भी पढ़ें: CRC एग्जीक्यूटिव के 40 रिक्त पदों पर निकली वैकेंसी, 30 दिसंबर आवेदन की आखिरी तिथि