देहरादून/पटना: चमोली हादसे का दौरा करके मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत वापस लौट चुके हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए हादसे की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि अभी तक 125 से ज्यादा लोग लापता है. 10 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. सीएम ने बताया कुछ लोग जो कि टनल में फंसे उन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है, साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस हादसे से लिए मुआवजे का एलान किया है. राज्य सरकार ने इसके लिए 4 लाख का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि चमोली में हुई घटना की सूचना उन्हें भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई. जिसके बाद उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया था कि चमोली जिले के सीमांत रैंणी गांव के दोनों तरफ ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा और धौली गंगा नदी में बाढ़ आ गयी. जिसके बाद वहां पर पिछले साल कमीशन हुए ऋषि गंगा जल विद्युत प्रोजेक्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के वक्त वहां तकरीबन 35 लोग काम कर रहे थे. जिनमें 2 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. इनमें से 30 लोग लापता हैं. इसी नदी पर नीचे उतरकर तपोवन में स्थित एनटीपीसी निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट पर तकरीबन 176 लोग काम कर रहे थे. जिनमें से दो अलग-अलग सुरंगों में से एक सुरंग में 15 लोग तो वहीं दूसरी सुरंग में 35 लोग इस घटना के बाद फंस गए हैं.
कई लोगों को किया गया रेस्क्यू
मुख्यमंत्री ने बताया कि इन दोनों टनल में से पहली टेलर जिसमें की 16 लोग फंसे हुए थे. उन्हें रेस्क्यू किया जा चुका है जो कि छोटी टनल थी, लेकिन दूसरी टनल तकरीबन ढाई सौ मीटर लंबी है. जिसमें काफी अंदर तक मलबा भरा हुआ है. यहां पर लगातार मजदूरों को रेस्क्यू करने का प्रयास SDRF द्वारा किया जा रहा है.