पटना:राज्य महिला आयोग की सदस्य सह बीजेपी नेता ऊषा विद्यार्थी दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान को श्रद्धांजलि देने पहुंची. इस मौके पर ऊषा विद्यार्थी ने कहा कि रामचंद्र पासवान सिर्फ दलितों के लिए ही नहीं बल्कि महिलाओं के लिए भी बहुत ज्यादा काम करते थे. उन्होंने कहा कि एक घटना हमें याद आती है जब एक महिला की समस्याओं को लेकर उनके पास गई थी. उन्होंने फौरन मुलाकात की और उस महिला की समस्या का निदान किया.
रामचन्द्र पासवान लोकप्रिय दलित नेता, निधन से दलितों को भारी क्षति- ऊषा विद्यार्थी
ऊषा विद्यार्थी ने कहा कि रामचंद्र पासवान एक लोकप्रिय नेता थे. उनके निधन से पूरे बिहार में दलितों को जितनी क्षति हुई है, उतनी ही क्षति महिलाओं के लिए भी है.
'महिलाओं के लिए बहुत बड़ी क्षति'
ऊषा विद्यार्थी ने कहा कि रामचंद्र पासवान एक लोकप्रिय नेता थे. उनके क्षेत्र के कार्यकर्ता जब भी कोई समस्या लेकर के आते थे, तो वो उन्हें गंभीर हो कर सुनते थे और उस समस्या का समाधान करते थे. उनके निधन होने से पूरे बिहार में दलितों को जितनी क्षति हुई है, उतनी ही क्षति महिलाओं के लिए भी है. क्योंकि महिलाओं की समस्या का समाधान करने में वह सदैव आगे रहते रहे.
'बिहार ने बड़ा दलित नेता खो दिया'
ऊषा विद्यार्थी ने कहा कि बिहार ने आज एक बहुत बड़े दलित नेता को खो दिया है. हम काफी मर्माहत हैं. रामचंद्र पासवान के निधन से एक बहुत बड़ी क्षति हुई है, जिसे भरा नहीं जा सकता है. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को दुख सहने की हिम्मत दें.