बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ajmer Urs 2023: यात्रियों की सुविधा के लिए बरौनी और अजमेर के बीच ट्रेन का परिचालन - etv news

उर्स फेस्टिवल के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बरौनी और अजमेर के बीच ट्रेन परिचालन (Ajmer Urs 2023) किया जाएगा. अजमेर के मध्य 26 जनवरी से गाड़ी सं. 05285/05286 बरौनी-अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

बरौनी और अजमेर के बीच ट्रेन परिचालन
बरौनी और अजमेर के बीच ट्रेन परिचालन

By

Published : Jan 26, 2023, 10:59 PM IST

पटना: बिहार में रेलवे द्वारा उर्स फेस्टिवल के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- हाजीपुर के रास्ते बरौनी और अजमेर के मध्य 26 जनवरी से गाड़ी सं.
(Train operation between Barauni and Ajmer) 05285/05286 बरौनी-अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन (एक ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 05285 बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन बरौनी जं. से 26 जनवरी को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे अजमेर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें-Ajmer Sharif Urs 2023 : दो साल बाद कल अजमेर आएगा पाक जायरीनों का जत्था, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

यात्रियों को मिलेगी हर सुविधा :वापसी में गाड़ी संख्या 05286 अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 जनवरी को अजमेर से 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे बरौनी पहुंचेगी. बरौनी एवं अजमेर के बीच अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, फेफना, रसड़ा, इन्दरा, मऊ, मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टुण्डला, आगरा फोर्ट, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, किशनगढ़ एवं मदार जं. स्टेशनों पर रूकेगी.

स्पेशल ट्रेन का परिचालन :इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, स्लीपर क्लास के 15, अनारक्षित क्लास के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे. दरअसल भारतीय रेलवे के द्वारा उर्स स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.

रेलवे की खास तैयारी :मिली जानकारी के अनुसारउर्स फेस्टिवल के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रलवे की खास तैयारी है. बरौनी-अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन के अलावे रेलवे की ओर से स्पेशल गाड़ी जिसकी संख्या 09663 है, वह मंदार -आसनसोल उर्स स्पेशल ट्रेन मंदार जंक्शन से 28.01.2023 को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यहीं गाड़ी वापसी में 09664 बनकर आसनसोल से मंदार तक 30.01.2023 को पहुंचेगी. उसके अगले दिन मंदार से 01.40 बजे खुलकर दूसरे दिन 01.30 बजे आसनसोल जंक्शन पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details