बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नगर विकास विभाग प्रमंडल वाइज विकास कार्यों की कर रहा समीक्षा, डिप्टी CM भी रहे मौजूद - डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद

नगर विकास विभाग के मंत्री और सचिव ने प्रमंडल वाइज विकास कार्यों की समीक्षा की शुरुआत की है. सोमवार को पूर्णिया प्रमंडल में हो रहे विकास कार्यों को लेकर बैठक की गई. इसमें संबंधित प्रतिनिधि और अधिकारी भी शामिल हुए.

पटना
पटना

By

Published : Dec 7, 2020, 3:44 PM IST

पटनाःनई सरकार की गठन के बाद नगर विकास विभाग कार्यों को लेकर सक्रिय दिख रही है. इसी कड़ी में सोमवार को नगर विकास विभाग के मंत्री और उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने विभाग के तरफ से नगर निगम नगर परिषद् के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ प्रमंडल वाइज समीक्षा बैठक की शुरुआत की. सोमवार को पूर्णिया प्रमंडल में आने वाले सभी जिलों के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

'अधिकारी नहीं सुनते हैं बात'
बैठक में भाग लेने पहुंची पूर्णिया नगर निगम की मेयर सविता सिंह नगर आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त बात नहीं सुनते हैं. ऐसे में क्षेत्र में काम नहीं होने पर लोग जनप्रतिनिधियों से सवाल करते हैं.

देखें वीडियो

वहीं, अररिया नगर परिषद के चेयरमैन रितेश कुमार राय ने भी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा है कि जितनी भी योजना बनाई गई है, वह धरातल पर नहीं उतर पा रही है. उन्होंने अधिकारियों की मनमानी को इसका कारण बताया.

दोषी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई- डिप्टी सीएम
अधिकारियों द्वारा बात नहीं सुनने के सवाल पर तार किशोर प्रसाद ने कहा, 'बैठक में हर बिंदुओं पर चर्चा होगी. योजनाओं को जमीन पर उतारने में कहां परेशानी आ रही है. इस पर चर्चा की जाएगी. अगर अधिकारी जनप्रतिनिधि की बात नहीं सुनते हैं तो विभाग कार्रवाई करेगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details