बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले नगर विकास मंत्री, पुनपुन में पानी घटेगा तब जाकर निकलेगा शहर का पानी - urban developement minister patna

सुरेश शर्मा ने कहा कि अभी जो पानी निकाला जा रहा है, वो पुनपुन में नहीं जा रहा. माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में पुनपुन का पानी  कम होगा

सुरेश शर्मा, नगर विकास मंत्री

By

Published : Oct 1, 2019, 3:21 PM IST

पटना:राजधानी में लगातार हो रही बारिश थम गई है. मौसम विभाग ने मंगलवार को मौसम साफ होने का अनुमान जताया है. जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण हुये जलजमाव से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गई है. वहीं पटना नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा है कि पुनपुन नदी में पानी घटने के बाद ही शहर का पानी निकलेगा.

अगले 24 घंटे में कम होगा पुनपुन का पानी

सुरेश शर्मा ने कहा कि अभी जो पानी निकाला जा रहा है, वो पुनपुन में नहीं जा रहा. माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में पुनपुन का पानी कम होगा. बता दें कि राजेंद्रनगर और कंकड़बाग इलाके का पानी पुनपुन में जाता है. इसलिए पुनपुन नदी में पानी घटने के बाद ही शहर का पानी निकल पाएगा. जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण हुई जलजमाव से आम जनजीवन बुरी तरीके से प्रभावित हो गई है. हालांकि एनडीआरएफ की टीम लगातार पटना में लोगों को रेस्क्यू कर रही है.

एनडीआरएफ के साथ मौजूद है डॉक्टरों की टीम
एनडीआरएफ की टीम अपने साथ मेडिकल किट भी लेकर चल रही है. वहीं डॉक्टरों की टीम भी एनडीआरएफ के साथ मौजूद है. जिससे रेस्क्यू के दौरान बीमार लोगों को त्वरित प्राथमिक उपचार दिया जाएगा. इसके साथ ही एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर्स की मदद से लोगों तक खाद्य और राहत सामाग्री बांटे जा रहे हैं.

लगातार कार्य कर रही संप हाउस
वहीं, सड़कों पर जमे पानी को निकालने के लिए संप हाउस लगातार कार्य कर रही है. फिर भी कुछ इलाकों में पानी जमा होने के कारण लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details