बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Uranium seized in Patna: पटना में 1.8 KG यूरेनियम बरामद, मामले में 9 लोग गिरफ्तार - ETV Bharat News

पटना में पुलिस ने एटीएस के इनपुट पर यूरेनियम के दो पैकेट को जब्त (Uranium seized in Patna ) किया है. इसके साथ ही नौ लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक यूरेनियम जैसे संदिग्ध पदार्थ को बेचने की फिराक में हैं. तभी पुलिस ने संदिग्ध पदार्थ के साथ युवकों को गिरफ्तार कर लिया. अब इसकी जांच की जा रही है.

पटना में मिला यूरेनियम
पटना में मिला यूरेनियम

By

Published : Jan 20, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 4:32 PM IST

पटना में यूरेनियम बरामद

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में यूरेनियम बरामद (Uranium recovered in Patna) होने सनसनी मच गई है. पुलिस ने 900-900 ग्राम यूरेनियम का दो झोला बरामद किया है. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड बाईपास इलाके से गिरफ्तार युवकों के पास मौजूद बैग में यह दुर्लभ रेडिएशन वाला पदार्थ यूरेनियम मिला. इसे काले झोले में रखा गया था. इस मामले में पुलिस ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद संदिग्ध पदार्थ जिस काले बैग में रखा था, उसके ऊपर यूरेनिगम गार्ड लिखा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः पटना में पान गुमटी की आड़ में गांजा की तस्करी, मुख्य सरगना विष्णु समेत 2 गिरफ्तार

बैग के ऊपर लिखा है मेड इन यूएसएः बैग के ऊपर इसके निर्माण की तिथि 03.06.17 और इसका एक्सपायरी 28.10.2024 अंकित है. इस पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है. यह पूरी कार्रवाई बिहार एटीएस के इनपुट पर पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने की है. दरअसल, बिहार एटीएस की टीम इस गिरोह के पीछे काफी दिनों से लगी थी. हाल के दिनों में इस गिरोह का इनपुट मिला था. बिहार एटीएस ने इस मामले में पटना के पत्रकार नगर थाना पुलिस के सहयोग से पटना सहित पूर्णिया के रहने वाले कुल 7 लोगों को और नेपाल रहने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पूर्णिया और नेपाल से नौ लोग गिरफ्तारः इस गिरोह पर बिहार एटीएस की नजर पहले से ही थी. पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली कि पूर्णिया और नेपाल सहित पटना के कुछ युवक दुर्लभ रेडियशन वाले पदार्थ यूरेनियम की बिक्री करने की फिराक में जुटे हुए हैं. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ओल्ड बाईपास इलाके से इन सभी को ग्राहक का इंतजार करते हुए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान इनलोगों के पास मौजूद काले रंग की बैग से कुल एक किलो 800 ग्राम यूरेनियम की खेप बरामद हुई.

संदिग्ध पदार्थ की जांच में जुटी पुलिसः इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध बैग को जब्त कर बरामद संदिग्ध पदार्थ की जांच शुरू करवा दी है. आखिरकार इन शातिरों के पास बरामद संदिग्ध वस्तु यूरेनियम है या फिर यह गिरोह यूरेनियम के नाम पर लोगों को लाखों का चूना लगाकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करते थे. इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल जब्त संदिग्ध वस्तु को एफएसएल जांच के लिए भेजा जा रही है. इसके साथ ही संदिग्ध वस्तु के साथ पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्यवाई में जुट गई है.

Last Updated : Jan 20, 2023, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details