पटनाःसंघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में टॉप करने वाले कटिहार के शुभम कुमार (Shubham Kumar) गुरुवार को पटना के कदमकुआं स्थित अपने बचपने के स्कूल पहुंचे. वहां पहुंचकर वो काफी भावुक दिखे. शुभम ने कहा कि बहुत अच्छा लगता है कि जब आप कुछ बनकर अपने स्कूल जाते हों.
इसे भी पढ़ें- ETV भारत से बोले शुभम- मेरी सफलता से बिहार के लोगों को मिले सकारात्मक प्रेरणा
स्कूल पहुंचते ही विद्यालय के बच्चों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. स्कूल के शिक्षक भी फूले नहीं समा रहे थे. शिक्षकों ने उनका स्वागत किया. शुभम ने भी अपने शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिए. उन्होंने बताया कि उन्होंने इसी स्कूल से दूसरी कक्षा से अपनी पढ़ाई शुरू की थी.
पटना के एसटी सेवरेन्स स्कूल पहुंचे शुभम कुमार से बच्चों ने कई सवाल भी किए, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया. भला किसके अंदर आईएएस बनने की चाहत नहीं होगी. छात्रों ने शुभम से यह सवाल पूछा भी कि इस परीक्षा को कैसे पास किया जाए. आपने किस तरह से तैयारियां की, जिसका उन्होंने बखूबी जबाव दिया. उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के कई गूढ़ भी छात्रों को बताए.
इसे भी पढ़ें- UPSC 2020 Result: शुभम से सुनिए टॉपर बनने की कहानी
पत्रकारों से बात करते हुए शुभम ने बताया कि उन्होंने अपनी दूसरी कक्षा में जब स्कूल में एडमिशन लिया था तो शुरुआत में परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं था. बाद में शिक्षकों ने उनका काफी सहयोग भी किया. शुभम ने अपने हॉस्टल के शिक्षक का भी जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने स्कूल में उनका अभिभावक के जैसा ख्याल रखा. इसके लिए उन्होंने सभी का शुक्रिया भी अदा किया.
आगे शुभम ने बताया कि शुभम ने बुधवार को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की है. सीएम ने उनकी सराहना की है. वहीं, बिहार में शिक्षा के हालात पर उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास से शिक्षा में सुधार तो हुआ है लेकिन बावजूद इसके इसमें काफी सुधार की जरुरत है.
इसे भी पढ़ें- भावुक होकर शुभम की नानी बोलीं- नाना की इच्छा थी... परिवार से कोई IAS बने... नाती ने पूरा कर दिया
बता दें कि बिहार के कटिहार जिला निवासी शुभम कुमार ने यूपीएससी फाइनल 2020 परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है. उनके पिता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं. उनकी माता गृहिणी हैं. यूपीएससी टॉप करने के बाद उन्होंने इससे बिहार के अन्य छात्रों को प्रेरणा मिलने की बात कही है.