पटना/ नई दिल्लीसिविल सर्विस परीक्षा (Civil Service Examination) की सफलता का एक ही मूल मंत्र है वह है धैर्य. यह बात सिविल सर्विस परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल करने वाले बिहार के शुभम कुमार (UPSC Topper Shubham Kumar) ने कही. उन्होंने यह बात हाउ टू क्रैक आईएएस एग्जाम (How To Crack IAS Exam) को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जो भी छात्र सिविल सर्विस की परीक्षा में बैठ रहे हैं या परीक्षा देने की योजना बना रहे हैं, परीक्षा की सफलता का एक ही मूल मंत्र है वह है धैर्य.
ये भी पढ़ें :लालू यादव का ऐलान- 'जातीय जनगणना को लेकर करेंगे आंदोलन.. जो खिलाफ होगा, हवा में उड़ जाएगा'
सिविल सर्विस परीक्षा वर्ष 2020 (Civil Service Examination 2020) में पहला स्थान पाने वाले बिहार के शुभम कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सिविल सर्विस की परीक्षा की जो छात्र तैयारी कर रहे हैं या जो छात्र सिविल सर्विस की परीक्षा देने वाले हैं. वह योजनाबद्ध तरीके से परीक्षा की तैयारी करें. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में सफलता का एक ही मूल मंत्र है वह है धैर्य.