बिहार

bihar

ETV Bharat / state

4 अक्टूबर से UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा, 97 केंद्रों पर होंगी परीक्षाएं - पटना लेटेस्ट न्यूज

पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा को परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जोनल दंडाधिकारी को केंद्रों का भ्रमण करने और परीक्षा के सफल आयोजन कराने का निर्देश दिया.

patna
पटना

By

Published : Oct 2, 2020, 5:59 PM IST

पटना: यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा 4 अक्टूबर को 97 केंद्रों पर संपन्न होगी. सफल, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी, नगर आयुक्त, मजिस्ट्रेट और केंद्राधीक्षक के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने यूपीएससी की ओर से प्रदत्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप परीक्षा संचालित करने का निर्देश दिया. आयुक्त कार्यालय में बना कंट्रोल रूम, दूरभाष नंबर 0612-2219205-2233578, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, आईटी गजट्स और अन्य प्रकार के संवाद उपकरण को परीक्षा भवन में ले जाने पर रोक लगाई है.

कोविड-19 प्रोटोकोल का रखा जाएगा ध्यान
वहीं, प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकोल के तहत सैनिटाइजेशन, मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाएगा. यूपीएससी की सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा 2020 के सफल, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संचालन के लिए डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त सहित सभी मजिस्ट्रेट और केंद्राधीक्षक के साथ एसकेएम में बैठक की. बैठक में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और केंद्र अधीक्षक को परीक्षा संचालन की मार्ग दर्शिका से अवगत कराया गया. इसके तहत सीटिंग प्लान, विधि व्यवस्था, कोविड प्रोटोकॉल का पालन, जैमर अधिष्ठापन, पेयजल और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के बारे में आवश्यक निर्देश दिए गए.

दो पालियों में होगी परीक्षा
यूपीएससी के सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर को 97 उप केंद्रों पर दो पालियों में कराई जाएगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे अपराह्न तक होगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व तक ही केंद्र के परिसर में प्रवेश की अनुमति रहेगी. किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा शुरु होने के 10 मिनट पहले यानी प्रथम पाली में 9:20 से दूसरी पाली में 2:20 बजे तक ही परीक्षा केंद्र के परिसर में प्रवेश की अनुमति रहेगी. इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा उप केंद्र के परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. उपस्थित परीक्षार्थी को परीक्षा खत्म के पहले परीक्षा छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

पुलिस बल की हुई प्रतिनियुक्ति
परीक्षा केंद्रों पर भीड़-भाड़ नहीं लगाने, विधि व्यवस्था बनाने और परीक्षा का शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. मोबाइल फोन, पेजर, आईटी गेजेट्स, ब्लूटूथ और अन्य संवाद उपकरण के प्रवेश पर रोक लगी है. परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के लिए मोबाइल फोन, पेजर ब्लूटूथ, आईटी गेजेट्स और अन्य संवाद उपकरण के परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश पर रोक लगाई गई है. इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी दंडाधिकारी को दिया गया है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही भविष्य में आयोग की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जाएगा.

केंद्रों पर जैमर का होगा अधिष्ठापन
परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने और संवाद उपकरणों के माध्यम से परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए केंद्रों पर जैमर का अधिष्ठापन कराया गया है. केंद्रों पर समुचित रूप से जैमर के ससमय अधिष्ठापन के लिए सभी केंद्र अधीक्षक को समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में परीक्षा की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिसका दूरभाष संख्या 0612-2219205,2233578 है. कोविड संक्रमण के इस दौर में केंद्र पर परीक्षार्थियों और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस के पालन करने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details