बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने शराब धंधेबाजी में महिला को किया गिरफ्तार, पिटाई के बाद मौत के विरोध में सड़क जाम - lady arrested in liquor case in patna

बिहार के पटना सिटी में एक महिला को पुलिस ने शराब धंधेबाजी में गिरफ्तार (lady arrested in liquor case in patna) किया. आरोप है कि हिरासत में ले जाकर पुलिस ने पूछताछ के दौरान महिला को पीटा जिससे उसकी मौत हो गई. उसके विरोध में लोगों ने सड़क जाम किया. पढ़ें पूरी खबर...

In Patna Ashok Raj Path  Jam
In Patna Ashok Raj Path Jam

By

Published : Jun 3, 2022, 8:13 AM IST

पटना: बिहार केपटना में एक महिला की मौत के बाद सड़क जाम (Uproar over woman death in Patna) कर दिया गया. जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र (Alamganj Police Station) में महिला की मौत से भड़के परिजनों ने अशोक राज पथ को पूरी तरह से जाम कर दिया, उसके बाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगजनी भी की. मामला शराब कारोबार के आरोप में उक्त महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया था, पूछताछ के दौरान महिला की पिटाई की गई थी. जब अचानक महिला की तबीयत बिगड़ी तो पुलिस ने पीएमसीएच में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे आक्रोशित होकर परिजनों ने उच्च अधिकारियों से आलमगंज थाना पुलिस के उपर मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है. यह घटना पटनासिटी के त्रिपोलिया की है.

यह भी पढे़ं:पति ने भाई के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस हिरासत में महिला की मौत:मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि बीते रविवार की रात आलमगंज की पुलिस शराब बेचने के आरोप में नेहा देवी (40 वर्ष) को पकड़कर थाने ले गई, और वहां ले जाकर पुलिस ने मारपीट कर पूछताछ की और मानसिक तौर पर प्रताड़ित भी किया. इसी प्रताड़ना को महिला झेल नहीं पाई, और इलाज के दौरान पीएमसीएच में नेहा की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पदाधिकारियों से गुहार लगाई है कि नेहा की मौत का निष्पक्ष जांच की जाए और आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही परिजनों ने जिला प्रशासन से मृतक महिला के बच्चे का समुचित पालन पोषण के लिए मुआवजा की भी मांग की.

यह भी पढे़ं:पुलिस कस्टडी में मौत पर पुलिस प्रशासन पर खड़े हुए सवाल, एसपी ने थानाध्यक्ष को हटाया

पदाधिकारियों ने परिजनों को आश्वस्त किया: मृतक महिला के परिजनों के मांग पर पुलिस पदाधिकारियों ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि अगर किसी भी प्रकार से उक्त महिला के साथ चोट के निशान उक्त महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आते हैं, उसके पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details