पटना: किसानों के मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव के धरना को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से किये गए एफआईआर को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है तो वहीं, बीजेपी ने तेजस्वी यादव के ट्वीट पर तंज कसना शुरू कर दिया है.
सड़क पर उतरे हैं देशभर के किसान
किसान बिल को लेकर देशभर के किसान सड़क पर उतरे हुए हैं. किसानों का आंदोलन अब राजनीतिक रूप लेने लगा है. किसान के मुद्दे को लेकर बिहार में कल विपक्षी दल भी एक दिवसीय धरना दिया था. वहीं, नेता प्रतिपक्ष अपने सहयोगी दलों के साथ गांधी मैदान गेट नंबर 4 के पास घंटों धरने पर बैठे रहे. तेजस्वी यादव के धरना को लेकर जिला प्रशासन ने उन पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर किया है. साथ ही उनके सहयोगी दलों के नेताओं पर भी एफआईआर हुआ है. जिला प्रशासन की ओर से किये गए एफआईआर को लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है.
'जब तेजस्वी यादव किसान के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरे हैं तो सरकार ने डर कर उन पर एफआईआर करवा दिया है. लेकिन हम एफआईआर से डरने वाले नहीं है. किसानों के इस आंदोलन को लेकर हम लोग और तेजी से अपनी आवाज को बुलंद करते रहेंगे'.-मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता आरजेडी
'कानून सम्मत जो भी करवाई होगी, वह तेजस्वी यादव पर जरूर होगी क्योंकि बिहार में कानून का राज है. तेजस्वी यादव की आदत पड़ गई है कानून तोड़ने की. उनका सिर्फ एक ही मकसद है हल्ला हंगामा करते रहना. वहीं जो लोग पशुओं का चारा खा गए हों, वह किसान की बात क्या करेंगे'- नीतिन नवीन, विधायक बीजेपी
बता दें कि किसानों के मुद्दे पर तेजस्वी यादव लगातार सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. शनिवार को जिस तरह से तेजस्वी यादव गांधी मैदान के पास घंटों धरने पर बैठे रहे. उसके बाद जिला प्रशासन ने उन पर एफआईआर दर्ज करवाया है, जिसको लेकर उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है और कहा है कि सरकार हमे गिरफ्तार करें अन्यथा हम गिरफ्तारी खुद देंगे.