पटना: राजधानी पटना में जमीन अधिग्रहण(Land Acquisition in Patna) को लेकर लोगों का विरोध दोखने को मिला है. पटना के मसौढ़ी मार्ग स्तिथ रामचक वैरिया बस स्टैंड के मेट्रो यार्ड और शॉपिंग मॉल के लिए भूअर्जन विभाग ने 76 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया है. इसे लेकर जमीन मालिक काफी नाराज नजर आ रहे हैं. दर्जनों की संख्या में जमा हुए जमीन मालिकों ने सरकार से इसके लिए मुआवजे की मां ग कर रहे हैं.
पढ़ें-पटना में जमीन अधिग्रहण को लेकर का हंगामा. लोगों ने पुलिस पर लगाया जलील करने का आरोप
किसानों की फसल पर चला JCB:पटनासिटी भूअर्जन विभाग ने पटना मसौढ़ी मार्ग स्तिथ रामचक वैरिया बस स्टैंड के पास 76 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया है. जिससे जमीन मालिको में खासा आक्रोश पनप रहा है. भूअर्जन विभाग ने जमीन पर कई एकड़ में उपजे पर लगे हरी-हरी सब्जियों पर जेसीवी मशीन चढ़ाकर उन्हें नष्ट कर दिया है. इससे आक्रोशित किसानों ने आगजनी की और काम कर रहे एजेंसियों को खदेड़ दिया.