बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सिटी में जमीन अधिग्रहण को लेकर हंगामा, लोगों ने कहा- हम जान देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे - Etv Bharat News

पटना सिटी में जमीन अधिग्रहण को लेकर हंगामा (Uproar over land acquisition in Patna City) हो रहा है. मामला अगम कुआं पटना मसौढ़ी रोड स्थित रामचक वैरिया बस स्टैंड के पास का है. भूअर्जन विभाग द्वारा जबरन जमीन अधिग्रहण करने से जमीन मालिकों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर..

जमीन अधिग्रहण को लेकर हंगामा
जमीन अधिग्रहण को लेकर हंगामा

By

Published : Nov 10, 2022, 9:38 PM IST

पटना:बिहार के पटना सिटी में सरकार द्वारा आदेशित जमीन अधिग्रहण पर जमीन मालिकों का हंगामा (Land owners protest against land acquisition in Patna City) शुरू हो गया है. पीड़ित परिवारों का कहना है कि सरकार हमारी पुस्तैनी जमीन को सरकारी जमीन बताकर कब्जा कर रही है. गुरुवार को भूअर्जन विभाग द्वारा जबरन जमीन अधिग्रहण करने से जमीन मालिक नेअधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें : पांचवीं बार जमीन अधिग्रहण करने पहुंचे प्रशासन की टीम को झेलना पड़ा ग्रामीणों का गुस्सा

जमीन मालिकों में आक्रोश :पटना सिटी के अगम कुआं पटना मसौढ़ी रोड स्थित रामचक वैरिया बस स्टैंड के पास जिला भूअर्जन विभाग सैकड़ों एकड़ जमीन मैट्रोयार्ड तथा शॉपिंग मॉल बनाने के नाम पर जबरन कब्जा किया जा रहा है. जिससे जमीन मालिकों में आक्रोश है. सरकार द्वारा अधिग्रहित जमीन को लेकर कुछ महीनों से विवाद चल रहा है.

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन : पीड़ित परिवार ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमीन अधिग्रहण मुक्त करने की मांग की. पीड़ित परिवारों का कहना है कि सरकार हमारी पुस्तैनी जमीन को सरकारी बताकर कब्जा कर रही है. जब हम विरोध करते है तो हम पर कार्रवाई करने की धमकी देते हैं. ऐसे में अब हम सब जायें तो कहां जायें.

" सरकार लाठी-डंडे एवम मुकदमा के नाम पर जमीन कब्जा करना चाहती है. हमसभी जान देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे. आज काम करने गये कर्मचारियों को रोक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बिना कोई सूचना के हमारे जमीन पर काम हो रहा है जो गलत है."-रौशन कुमार, जमीन मालिक

ये भी पढ़ें : 'जमीन अधिग्रहण करने वाले कान खोलकर सुन लें, 6 महीने में यहां उद्योग लगाइए या टाटा बाय बाय कर लें'

ABOUT THE AUTHOR

...view details