पटना:बिहार के पटना सिटी में सरकार द्वारा आदेशित जमीन अधिग्रहण पर जमीन मालिकों का हंगामा (Land owners protest against land acquisition in Patna City) शुरू हो गया है. पीड़ित परिवारों का कहना है कि सरकार हमारी पुस्तैनी जमीन को सरकारी जमीन बताकर कब्जा कर रही है. गुरुवार को भूअर्जन विभाग द्वारा जबरन जमीन अधिग्रहण करने से जमीन मालिक नेअधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें : पांचवीं बार जमीन अधिग्रहण करने पहुंचे प्रशासन की टीम को झेलना पड़ा ग्रामीणों का गुस्सा
जमीन मालिकों में आक्रोश :पटना सिटी के अगम कुआं पटना मसौढ़ी रोड स्थित रामचक वैरिया बस स्टैंड के पास जिला भूअर्जन विभाग सैकड़ों एकड़ जमीन मैट्रोयार्ड तथा शॉपिंग मॉल बनाने के नाम पर जबरन कब्जा किया जा रहा है. जिससे जमीन मालिकों में आक्रोश है. सरकार द्वारा अधिग्रहित जमीन को लेकर कुछ महीनों से विवाद चल रहा है.