राजद नेता के बेटे की हर्ष फायरिंग का वायरल वीडियो पटना:राजधानीपटना में एक राजद नेता के बेटे की शादी में हुई हर्ष फायरिंग का मामला (Firing At RJD Leader Son Wedding In Patna) तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा (Leader Of Opposition Vijay Kumar Sinha) ने आरोप लगाया था कि पिछले 9 दिसंबर को हुई इस शादी में कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी. और कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. यह वीडियो हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, राजधानी पटना में राजद नेता के बेटे के शादी में हुए हर्ष फायरिंग का वीडियो हाल के दिनों में बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढे़ं-VIDEO: सहरसा में हर्ष फायरिंग, बराती में पहुंचा शख्स ने ठांय ठांय कर मचाया भौकाल
राजद नेता के बेटे की शादी में हर्ष फायरिंग :वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि राजद नेता के बेटे की शादी में आए कुछ लोग तबातोड़ अपने हथियार से फायरिंग कर रहे हैं. फायरिंग करने वाले इन दोनों लोगों के सामने दर्जनों महिला और पुरुष की भीड़ लगी है. और बिना किसी झिझक के शादी समारोह में मौजूद यह दोनों शख्स लगातार अपने-अपने हथियार से बिना किसी झिझक के लगातार फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. हालांकि अगर हम बात करें इस वायरल वीडियो की तो इस वायरल वीडियो मामले को लेकर बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सवाल भी उठे थे.
राजद नेता के बेटे की शादी में हर्ष फायरिंग पर मचा बवाल :नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने राजद नेता के बेटे शादी समारोह में हुए इस हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो के आधार पर दोषियों को चिन्हित करके कार्रवाई करने की मांग शीतकालीन सत्र के दौरान की थी. और हाल के दिनों में यह वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. हालांकि सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता हैं.