पटना:बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की सुबह-सुबह बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Panchayati Raj Minister Samrat Choudhary) के निजी और सरकारी आवास के बाहर भारी बवाल खड़ा हो गया. कई वर्षों से वेतनमान और नौकरी स्थाई करने की मांग कर रहे ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के कर्मियों ने मंत्री के निजी और सरकारी आवास को घेर लिया. साथ ही बैनर, लाठी, पेट्रोल, डीजल, टायर के साथ प्रदर्शनकारी मंत्री आवास (Uproar Outside Minister Samrat Chaudhary Residence) के बाहर बवाल काटने लगे.
दरअसल, ग्राम रक्षा दल के सैकड़ों कर्मियों ने सोमवार की सुबह आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. इसी को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती पंचायती राज मंत्री के आवास के बाहर की गई थी. ग्राम रक्षा दल के कर्मी आत्मदाह करने की योजना बनाकर बोतल में पेट्रोल भरकर पहुंचे हुए थे. हालांकि पुलिस ने इनके पास से पेट्रोल से भरी बोतलों को बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें:पटना में अधिवक्ता संघ का प्रदर्शन: अस्थायी कार्यालय तोड़े जाने का वकीलों ने किया विरोध, घंटों किया हंगामा
गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों पहले भी बीजेपी कार्यालय के बाहर ग्राम रक्षा दल के कर्मियों ने प्रदर्शन किया था. हालांकि पुलिस के द्वारा बल प्रयोग करते हुए उन्हें खदेड़ दिया गया था. वहीं, सोमवार की सुबह प्रदर्शन में शामिल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर पासवान ने बताया कि उस दिन बीजेपी कार्यालय के बाहर से खदेड़ दिया गया था. लेकिन आज हमें कोई खदेड़ कर दिखाए. कई वर्षों से सिर्फ वर्दी-पेटी, टॉर्च के सहारे नौकरी करते आ रहे हैं. क्या हमारे बाल-बच्चे और परिवार नहीं है. आखिर सरकार क्यों दोहरी नीति अपना रही है. कब तक हम मुफ्त में सेवा देते रहेंगे.
ये भी पढ़ें:VIDEO: सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद बवाल, ड्राइवर को बचाने गई पुलिस पर हुआ पथराव
उन्होंने कहा कि चुप नहीं बैठेंगे. आज आर या पार होकर रहेगा. सरकार हमें गोली मरवा दे, नौकरी स्थाई करे या वेतनमान दे. अगर ऐसा नहीं होता है, तो आत्मदाह करने पर भी मजबूर होंगे. वहीं संयोजक कैलाश शाह ने बताया कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP