बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH में मरीज की मौत पर हंगामा, गार्ड ने की परिजनों की पिटाई - मरीज की मौत पर हंगामा

पीएमसीएच में मरीज की मौत के बाद माहौल गर्म हो गया. बता दें कि पीएमसीएच में मौजूद गार्डों ने मृतक के परिजनों की जमकर पिटाई कर दी है.

अस्पताल परिसर के बाहर मारपीट
अस्पताल परिसर के बाहर मारपीट

By

Published : Apr 3, 2021, 11:58 AM IST

पटना:पीएमसीएच में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. बता दें कि मृतक के परिजनों और वहां तैनात गार्ड के बीच भी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद पीएमसीएच में मौजूद गार्डों ने मृतक के परिजनों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

इसे भी पढ़ें:PMCH में कोविड गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन, OPD में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही
बता दें कि प्रसूति विभाग में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसी कारण से मरीज की मौत हुई है. इसी मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने प्रसूति विभाग के समक्ष हंगामा करना शुरू कर दिया.

हंगामा शांत कराने आये सुरक्षा गार्डों ने मृतक के परिजनों की जमकर धुनाई कर दी.

ये भी पढ़ें:दवाओं की किल्लत : PMCH में दवा नहीं है, बाहर की दुकान से खरीद लें

अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल
घटना के बाद पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. बता दें कि पीएमसीएच में लापरवाही का मामला कोई नया नहीं है. लापरवाही के कारण मरीजों की मौत की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details