पटना:पीएमसीएच में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. बता दें कि मृतक के परिजनों और वहां तैनात गार्ड के बीच भी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद पीएमसीएच में मौजूद गार्डों ने मृतक के परिजनों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
इसे भी पढ़ें:PMCH में कोविड गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन, OPD में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही
बता दें कि प्रसूति विभाग में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसी कारण से मरीज की मौत हुई है. इसी मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने प्रसूति विभाग के समक्ष हंगामा करना शुरू कर दिया.