बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News : बैरिया बस स्टैंड के पास दो गुटों के बीच मारपीट व पथराव, कई राहगीर घायल - Uproar near Bairia bus stand in patna

राजधानी पटना के बैरिया अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास सोमवार को वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट की गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पटना पुलिस ने बल प्रयोग कर हालात पर काबू पाया.

पटना के बैरिया बस स्टैंड के पास दो गुटों के बीच मारपीट
पटना के बैरिया बस स्टैंड के पास दो गुटों के बीच मारपीट

By

Published : Jul 13, 2021, 5:26 AM IST

पटना :राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के बैरिया स्तिथ अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के (Bairia Bus Stand ) पास सोमवार दो गुटों में जमकर (Fight In two groups ) मारपीट हुई. घटना के बाद बस स्टैंड के पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद लोगों की सूचना पर आनन- फानन में मौके पर पहुंची पटना पुलिस (Patna Police) ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ गया.

ये भी पढ़ें : पुनपुन में PDS जांच के दौरान हंगामा, लाभुकों के साथ की मारपीट

जानकारी के मुताबिक बैरिया अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास सोमवार को दो गुटों में वर्चस्व को लेकर हंगामा व जमकर मारपीट की गई. वहीं घटना के बाद बस स्टैंड में भी लोग तोड़फोड़ करने लगे. वहीं मारपीट व हंगामा की सूचना के बाद तीन थानों की मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कवायद में जुट गई.

इसे भी पढ़ें : Patna News : बेऊर जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई, दरभंगा ब्लास्ट के आतंकियों पर सख्त निगरानी

वहीं इस दौरान पुलिस को देख लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान कई राहगीर और पुलिस को भी चोटें आ गई. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर हालात पर काबू पाया. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.

ये भी पढ़ें : बिहार की जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी, पैरोल पर अंडर ट्रायल कैदियों को छोड़ने का है आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details