पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद भी अब तक आरोपों की राजनीति जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार एनडीए की जीत को चोर दरवाजे से सत्ता हथियाने की बात कर रहे हैं. तो वहीं पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार की जनता अब जान गई है कि कौन लोग चोर दरवाजे से बिहार की गद्दी पर बैठना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जो टेलीफोन वायरल हुआ है. वह पूरे देश की जनता ने देखा और सुना है. कि विपक्ष किसी तरह एनडीए को तोड़ना चाहता है. उन्होंने कहा कि आरजेडी का यह मनसा पूरा नहीं होने वाला है. क्योंकि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है.
बीजेपी प्रवक्ता ने किया पलटवार तेजस्वी ने एग्जिट पोल के आधार पर कर लिया था सरकार का गठन
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि नई सरकार के गठन होने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल के आधार पर सरकार का गठन कर लिया था. लेकिन जनता ने पूरी तरह से महागठबंधन को नकार दिया. जनता नहीं चाहती थी कि फिर से बिहार में जंगलराज आए. यह बात तेजस्वी भी भली भांति समझतें हैं कि वह चुनावी रण में जीत क्यों नहीं पाए.
निश्चित तौर पर जनता ने फिर से एक बार एनडीए पर विश्वास किया है. लगातार एनडीए की सरकार ने बिहार में विकास किया है. इस बार भी हम लोग विकास का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. वह सपना कभी पूरा नहीं हो सकता है.