पटना:जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रममें आज समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी (Social Welfare Minister Madan Sahni) से पार्टी के कार्यकर्ता ही भिड़ गए. दरअसल, पटना महानगर के जदयू के कार्यकर्ता समाज कल्याण विभाग से संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र की समस्या (Anganwadi Center Problem) को लेकर मंत्री से शिकायत करने पहुंचे थे और चाहते थे कि मंत्री सीडीपीओ को फोन कर दें. लेकिन मंत्री ने फोन करने से मना कर दिया. उसके बाद नाराज कार्यकर्ता उनसे तू-तू- मैं-मैं करने लगा.
ये भी पढ़ें-'आंगनबाड़ी केंद्रों पर मुख्यालय से रखी जा रही नजर', जनसुनवाई कार्यक्रम में बोले मदन सहनी
मंत्री मदन सहनी से भिड़ गया JDU कार्यकर्ता :महानगर के कार्यकर्ता ने कहा कि हम ही लोगों की बदौलत आप लोग मंत्री बने हुए हैं. बाद में मंत्री ने भी नाराजगी जताई और पार्टी के पदाधिकारियों को इसे देखने की सलाह दी. पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर जनसुनवाई कार्यक्रम से बाहर ले जाया गया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बुलाकर समझाया और डांटा भी. गौरतलब है कि जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए हैं मंत्री बैठते हैं लेकिन जदयू कार्यकर्ता का रवैया आज बदला-बदला दिख रहा था और मंत्री के फोन नहीं करने पर कार्यकर्ता नाराज हो गया.
जन सुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्या सुनी जाती है :बता दें कि कुछ साल पहले जदयू के मंत्री भी पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाते थे. लेकिन नीतीश कुमार के जनता दरबार समाप्ति के बाद जदयू के मंत्रियों ने भी पार्टी कार्यालय में आना बंद कर दिया था. अब मुख्यमंत्री के जनता दरबार लगाने के बाद पार्टी की ओर से मंत्रियों को भी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं.