बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप - अस्पताल में हंगामा

पटना सिटी के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा कर तोड़फोड़ की. नर्सों के साथ बदसलूकी की और दो डॉक्टरों को बंधक बना लिया. पढ़ें रिपोर्ट...

पटना
पटना

By

Published : Nov 10, 2021, 9:03 PM IST

पटनाः बिहार में पटना (Patna) सिटी चौक थाना क्षेत्र के मोर्चा रोड स्थित निजी हॉस्पिटल में महिला मरीज की मौत ( Patient Death In Patna ) के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाकर अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. साथ ही अस्पताल के दो डॉक्टर के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया. नर्स के साथ ही बदसलूकी भी की.

यह भी पढ़ें- पटना में अपराधियों ने गैस वेंडर के सीने में मारी दो गोलियां, इलाज के दौरान मौत

नर्सिंग होम में हंगामा और डॉक्टरों को बंधक बनाने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित परिजनों के चंगुल से डॉक्टरों को आजाद कराया गया. पुलिस ने डॉक्टर और परिजन पति एवं पिता को थाने ले आई. मरीज की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बताया जाता है कि बख्तियारपुर के शालिमपुर थाना क्षेत्र स्थित मिल्कीपर गांव निवासी 30 वर्षीय चिंकी देवी पीलिया (जॉन्डिस) की मरीज थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजन अपने दर्जनों परिवार के साथ अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा किया.

मृतका के पति ने बताया कि अस्पताल में भर्ती करने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने मेरी पत्नी की बेरहमी से हाथ-पैर बांध कर इलाज किया. जिसके कारण दम घुटने से मरीज की मौत हो गई. पुलिस ने बताया है कि दोनों पक्षों का बयान लिया जा रहा है. इसकी जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 48 घंटे में अपराधियों ने 7 लोगों को गोली मारकर पुलिस को दी खुली चुनौती, तीन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details